Advertisement

ग्रेटर नोएडा में तेंदुए की दहशत, तलाशने में जुटी वन विभाग की टीम 

ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर तेंदुए की दहशत है. ये तेंदुआ इस बार गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी परिसर में देखा गया. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. तेंदुए की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. 

ग्रेटर नोएडा में तेंदुए की दहशत (सांकेतिक तस्वीर) ग्रेटर नोएडा में तेंदुए की दहशत (सांकेतिक तस्वीर)
तनसीम हैदर
  • नोएडा ,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST
  • गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी परिसर में दिखा तेंदुआ
  • तेंदुए की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम 

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में तेंदुआ दिखाई देने से दहशत फैली हुई है. ये तेंदुआ गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी परिसर में बुधवार को देखा गया. लोगों द्वारा सू​चना दिए जाने के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई. मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी वह नहीं मिल सका. 

इससे पहले भी दिया दिखाई 
यह पहला मौका नहीं था, जब विश्वविद्यालय के परिसर में तेंदुआ दिखाई दिया. इससे पहले भी तेंदुए को वहां देखा गया है. टीम जब उसकी तलाश करती है, तो न जाने कहां गायब हो जाता है. काफी प्रयास के बाद भी वन विभाग की टीम उसको पकड़ नहीं सकी है. बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा में पिछले छह माह से तेंदुआ देखा जा रहा है, तभी से लोग दहशत में हैं. 

Advertisement

यहां भी दिखा था तेंदुआ
इससे पहले तेंदुआ दादरी में देखा गया था. दादरी में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन का संयंत्र है. यह विशाल इलाके में फैला हुआ है. इस इलाके में कॉलेज अस्पताल के अलावा कई आवासीय परिसर भी हैं. बाकी का खाली इलाका जंगल का है, जिसकी वजह से यहां अक्सर तेंदुए दिखाई देते हैं. 

यहां से आते हैं तेंदुआ 
वन विभाग का मानना है कि गढ़मुक्तेश्वर और हस्तिनापुर से गंगा नदी के साथ-साथ होते हुए तेंदुआ इस तरफ आता है. दरअसल, एनटीपीसी को गंग नहर से पानी मिलता है, जिसके लिए गंग नहर और एनटीपीसी संयंत्र को एक छोटी नहर से जोड़ा गया है. तेंदुए पहले गंगा नदी, उसके बाद गंग नहर और फिर लिंक कैनाल के किनारे-किनारे सफर करके एनटीपीसी तक पहुंच जाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement