Advertisement

'मैं अंजलि से ही शादी करूंगी...' बेटी की बात सुनकर मां और भाई ने थाने में की सुसाइड की कोशिश

मथुरा की रहने वाली एक युवती को गोरखपुर की युवती से मोहब्बत हो गई. युवती के द्वारा जब महिला मित्र से शादी की बात कही तो परिवार के होश उड़ गए. थाने में युवती द्वारा कही गई इस बात को सुनने के बाद मां और भाई ने आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस की सजगता से मां और भाई की जान बच गई है.

लड़की के खुलासे के बाद सदमे में परिवार लड़की के खुलासे के बाद सदमे में परिवार
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में समलैंगिक संबंधों का एक मामला सामने आया. मथुरा की रहने वाली एक युवती को गोरखपुर की युवती से मोहब्बत हो गई. युवती के द्वारा जब महिला मित्र से शादी की बात कही तो परिवार के होश उड़ गए. थाने में युवती द्वारा कही गई इस बात को सुनने के बाद मां और भाई ने आत्महत्या का प्रयास किया.

Advertisement

हालांकि, पुलिस की सजगता से बड़ी घटना होने से टल गई. फिलहाल पुलिस युवती और उसके परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है. दरअसल, मंगलवार को युवती और उसके परिजन को थाने बुलाया गया था. यहां युवती ने अपनी मां और भाई के सामने कहा कि वह गोरखपुर की रहने वाली अंजली नाम की युवती से शादी करेगी और उसी के साथ रहेगी.

इस पर मां और भाई परेशान हो गए. मां और भाई ने मंगलवार की देर शाम थाना कोसी में अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर आत्मदाह करने की कोशिश की. खुद को समलैंगिक बताते हुए बेटी अपने प्यार के पास जाने की जिद पर अड़ी रही. जैसे-तैसे पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत किया. युवती की शादी हो चुकी है, लेकिन वह ससुराल नहीं गई.

युवती गोरखपुर की हम उम्र युवती अंजली से प्रेम करती है. उसने पुलिस को बताया कि वह समलैंगिक है. इसलिए गोरखपुर जाना चाहती है. युवती की मां ने बताया कि गोरखपुर की वह युवती उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर देगी. पुलिस को भी पहले इस मामले की जानकारी दी गई थी.

Advertisement

थाना प्रभारी अनुज राणा ने बताया सभी को समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं, अगर नहीं माने तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement