Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में एक साथ 18 साझा रैली करेंगे मायावती और अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश और बसपा सुप्रीमो मायावती लोकसभा चुनाव के दौरान एक साथ 18 साझा रैलियां करेंगे. माना जा रहा है कि लगभग हर मंडल में कम से कम एक और मजबूत माने जाने वाले मंडलों में कम से कम दो साझा रैली हो सकती है.

मायावती और अखिलेश यादव (फाइल-ट्विटर) मायावती और अखिलेश यादव (फाइल-ट्विटर)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 15 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो सका है. राजनीतिक दलों ने चुनाव पूर्व अन्य दलों के साथ गठबंधन करके साझा रैलियां शुरू करने को लेकर अपनी योजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच गठबंधन और सीटों का बंटवारा होने के बाद दोनों दल अब संयुक्त रैली आयोजित करने जा रहे हैं.

Advertisement

सपा प्रमुख अखिलेश और बसपा सुप्रीमो मायावती लोकसभा चुनाव के दौरान एक साथ 18 साझा रैलियां करेंगे. माना जा रहा है कि लगभग हर मंडल में कम से कम एक और मजबूत माने जाने वाले मंडलों में कम से कम दो साझा रैली हो सकती है.

मायावती और अखिलेश की 18 साझा रैलियों में से सिर्फ पहली रैली की तारीखों का ऐलान हुआ है जो 7 अप्रैल को देवबंद में आयोजित होगी. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल की संयुक्त चुनाव रैली होली के बाद शुरू होगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से इन संयुक्त रैलियों की शुरुआत (7 अप्रैल, 2019) नवरात्र से होगी. इस रैली में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजीत सिंह संबोधित करेंगे.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजनीति में मायावती और अखिलेश की यह नई जोड़ी सिर्फ साझा रैलियों में ही नहीं बल्कि चुनाव सामग्रियों में भी दिखेगी. दोनों की एकता दिखाते पोस्टर्स, बैनर, टोपी और टी-शर्ट के अलावा सभी जगहों पर दोनों नेताओं की साझा तस्वीरें दिखाई दे सकती हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती के बीच बुधवार को हुई बैठक में दोनों नेताओं की साझा रैलियों को लेकर बात हुई.

अब दोनों पार्टियों के दोनों बड़े नेताओं के साझा रैली करने के ऐलान के बाद 1993 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब बसपा-सपा के नेता साझा रैली करेंगे. इससे पहले 1993 में कांशीराम और मुलायम सिंह यादव ने साथ में रैलियां की थी. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में दोनों नेता हर चरण में कम से कम दो-दो साझा रैलियां करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement