Advertisement

शिवपाल यादव की पार्टी PSP आज जारी करेगी घोषणापत्र

सपा से अलग होकर यूपी समेत देश के अन्य हिस्सों में चुनाव लड़ रही शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा शुक्रवार घोषणा पत्र जारी करेगी. कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने के बाद प्रसपा पीस पार्टी समेत दूसरे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

प्रसपा अध्यक्ष, शिवपाल यादव ( फोटो Twitter) प्रसपा अध्यक्ष, शिवपाल यादव ( फोटो Twitter)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी( प्रसपा ) शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेगी. लखनऊ में शिवपाल यादव की मौजूदगी में प्रसपा घोषणापत्र जारी करेगी. शिवपाल की पार्टी ने यूपी समेत देश में कुल 50 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार चुकी है. कांग्रेस से गठबंधन न होने के बाद शिवपाल यादव ने पीस पार्टी समेत दूसरे दलों के साथ मिलकर यूपी में चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

Advertisement

माना जा रहा है कि प्रसपा के चुनावी घोषणा पत्र में रोजगार, किसानों की कर्जमाफी समेत मु्स्लिम वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई ऐलान किए जा सकते हैं. शिवपाल यादव  फिरोजाबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. फिरोजाबाद सीट पर शिवपाल यादव का मुकाबला उनके भाई राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव से है.

सपा चीफ अखिलेश यादव से नाराजगी के बाद शिवपाल यादव ने अपनी नई पार्टी बनाई और लोकसभा चुनाव में उतरने का फैसला किया है. शिवपाल यादव का कहना है कि उनके बड़े भाई मुलायम सिंह यादव की तरफ से मैनपुरी में चुनाव प्रचार के लिए बुलावा आया तो वह जरूर जाएंगे. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और शिवपाल यादव ने उस सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है.

Advertisement

शिवपाल यादव ने दावा किया है कि उनके सहयोग के बिना केंद्र में किसी की सरकार नहीं बनेगी. कांग्रेस पहले ही अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी की ओर से अभी तक चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया है. देखने वाली बात है कि शिवपाल यादव के घोषणा पत्र में यूपी के लिए क्या कुछ हो सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement