Advertisement

Lord Hanuman caste row: न दलित, न मुसलमान न आदिवासी, योगी के मंत्री बोले- खिलाड़ी थे हनुमान

Lord Hanuman identity row हनुमान को लेकर लगातार सियासी बयानबाजी जारी है. उन्हें कोई दलित, कोई मुसलमान, कोई आदिवासी, कोई चीनी और कोई जाट का बता रहा है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान ने हनुमान को खिलाड़ी बताया है. साथ ही अपने दावे के समर्थन में तर्क दिया है कि वो कुश्ती लड़ा करते थे.

चेतन चौहान (ट्विटर फोटो- @ChetanChauhanCr) चेतन चौहान (ट्विटर फोटो- @ChetanChauhanCr)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 23 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

देश में हनुमान को लेकर सियासी बयानबाजी रुकने का नाम नहीं रही है. नेताओं के बीच हनुमान की जाति और धर्म को लेकर टिप्पणी करने की होड़ लगी हुई है. सबसे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान को दलित बताया था, जिसको लेकर विपक्ष ने करारा हमला बोला था. वहीं, योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद हर कोई अपने-अपने स्तर पर हनुमान की जाति और धर्म बताने लगा. बीजेपी में तो हनुमान की जाति और धर्म को बताने की होड़ सी मच गई.

Advertisement

अब योगी आदित्यनाथ के खेल और युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान ने हनुमान को खिलाड़ी बताया है. उन्होंने अपने इस दावे के समर्थन में दलील भी दी है. अमरोहा में उन्होंने कहा, 'हनुमान जी कुश्ती लड़ते थे और खिलाड़ी भी थे. जितने भी पहलवान लोग हैं, उनकी पूजा करते हैं. मैं उनको वही मानता हूं. वो हमारे ईष्ट हैं. भगवान की कोई जाति नहीं होती. मैं उनको जाति मैं नहीं बांटना चाहता.' चेतन चौहान योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री से पहले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी भी हैं.

इससे पहले बीजेपी सांसद हरिओम पांडे ने हनुमान को ब्राह्मण बताया, तो बीजेपी सांसद उदित राज ने उनको आदिवासी बताया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक बुक्कल नवाब ने हनुमान को मुसलमान करार दिया, तो उत्तर प्रदेश के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने उनको जात बता डाला. इसके अलावा बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने हनुमान को चीनी और आचार्य निर्भय सागर महाराज ने जैन बताया.

Advertisement

हनुमान पर बयानबाजी का सिलसिला CM योगी ने किया शुरू

हनुमान को लेकर सबसे पहला बयान यूपी के सीएम योगी ने दिया था, जिसमें उन्होंने 27 नवंबर को राजस्थान के अलवर में चुनावी रैली में भाषण के दौरान हनुमान को दलित बताया था. उन्होंने कहा था कि हनुमान वनवासी, वंचित और दलित थे. उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में जमकर विरोध हुआ था. योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद हर कोई अपने-अपने स्तर पर हनुमान की जाति बताने लगा.

रामदेव और शंकराचार्य ने क्या कहा?

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष नंद कुमार साय ने हनुमान को आदिवासी बताया था. जबकि बाबा रामदेव ने बताया कि हनुमान अष्ट सिद्धि के ज्ञानी होने के साथ-साथ क्षत्रिय भी हैं. केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सोंघ ने हनुमान को दलित नहीं आर्य बताया तो शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने उन्हें ब्राह्मण बताया. बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने तो यह तक कह दिया कि हनुमान तो बंदर थे और बंदर पशु होता है, जिसका दर्जा दलित से भी नीचे होता है. वो तो राम ने उन्हें भगवान बना दिया. हनुमान को लेकर राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement