Advertisement

फिरौती में मांगी भाभी... शादीशुदा प्रेमिका को पाने के लिए भाई को किया किडनैप 

ललितपुर से त्रिकोणीय प्रेम कहानी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो भाइयों को एक लड़की से प्यार हो गया. मगर, लड़की की शादी एक भाई से होती. इस पर नाराज दूसरा भाई अपनी प्रेमिका के देवर यानी अपने मामा के बेटे का अपहरण कर लेता है. वह फिरौती में अपनी शादीशुदा प्रेमिका वापस मांगता है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • ललितपुर ,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को वापस पाने के लिए बेहद अनोखा तरीका अपनाया. वारदात की यह कहानी झकझोर देने वाली है. दरअसल, यह एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी है. जहां रिश्ते में लगने वाले दो भाइयों को एक ही लड़की से प्यार हो जाता है.

मगर, एक भाई की शादी उस लड़की से हो जाती है और दूसरा भाई देखता रहा जाता है. बात यहीं नहीं रुकती नाराज भाई अपनी प्रेमिका को वापस पाने के लिए उसके देवर यानी अपने ममेरे भाई को किडनैप कर लेता है. देवर को छोड़ने के बदले में फिरौती में अपनी शादीशुदा प्रेमिका की मांग करता है.

Advertisement

जब तक प्रेमिका वापस नहीं आती है, बेटे को नहीं छोड़ेंगे 

यह घटना जिले के बार थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्त्रावन गांव की है. यहां रहने वाले एक शख्स ने 7 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके 20 साल बेटे शालू को उसकी बहन का लड़का गोलू कौशिक अपने साथ ले गया. फिर फोन कर उन्हें धमकी देने लगा कि अपने बेटे को सही सलामत चाहते हो, तो अपने बड़े लड़के (उमेश) की पत्नी को उसके पास भेज दो.  

वो उससे प्रेम करता है और वो भी उससे प्रेम करती थी. तुम्हारे लड़के ने उससे शादी कर ली है. जब तक तुम मेरी प्रेमिका को मुझे नहीं देते, तब तक तुम्हारे छोटे बेटे को हम नहीं छोड़ेगे. पीड़िता ने तुरंत ही इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अपहरणकर्ता मध्य प्रदेश के चंदेरी से ललितपुर की तरफ आ रहे हैं. पुलिस ने अपना जाल फैलाया और अपहरणकर्ता गोलू कौशिक के दो साथियों कुमार पाड़नी और विकास पुरोहित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मुख्य आरोपी गोलू कौशिक अभी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.  

प्रेम प्रसंग की पूरी कहानी 

करीब छह माह पहले गोलू कौशिक के एक रिश्तेदारी में शादी का कार्यक्रम था. वहां मध्य प्रदेश के विदिशा में रहने वाली एक लड़की भी शामिल हो हुई. शादी में गोलू कौशिक और उसके मामा का लड़का उमेश भी आए थे. उस लड़की को देखकर दोनों को उससे प्यार हो गया.

गोलू कौशिक का लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा और दोनों की फोन पर बातें भी होने लगी. मगर, कुछ महीने बाद दोनों के बीच मे किसी बात को लेकर नाराजगी हो गई और प्रेमिका ने उसके ममेरे भाई उमेश से बातें करना शुरू कर दिया. 

फिर गोलू के ममेरे भाई उमेश ने अपने परिजनों से उस लड़की से शादी करने का प्रस्ताव रखा, तो दोनों के परिवार ने शादी की बात मान गए. दोनों की दो महीने पहले शादी हो गई. इस शादी की वजह से गोलू कौशिक काफी नाराज हो गया.

Advertisement

अपनी प्रेमिका को वापस पाने के लिए गोलू ने अपने ही ममेरे छोटे भाई शालू यानी उमेश के छोटा भाई और प्रेमिका के देवर का अपहरण कर लिया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.  

(रिपोर्ट- मनीष सोनी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement