Advertisement

इसी महीने शुरू होगा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का टोल, देना होगा ₹570 रुपये टैक्स

जनवरी के आखिरी में शुरू होगा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का टोल, ₹570 देना होगा टोल टैक्स, दोपहिया वाहन टोल से फ्री होंगे.

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे
कुमार अभिषेक/वंदना भारती
  • लखनऊ,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से सफर करने वाले लोगों को जनवरी के आखिरी से टोल टैक्स भरना होगा. इस महीने से ही लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का टोल शुरू हो रहा है. इस एक्सप्रेस-वे से यात्रा करने वाले लोगों को टोल टैक्स के रूप में 570 रुपये देना होगा. हालांकि दोपहिया वाहनों के लिए इसमें छूट है. उनके लिए टोल फ्री है.

यूपी का लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे जनवरी के आखिरी हफ्ते से टोल टैक्स वसूलना शुरू कर सकता है. हालांकि दोपहिया वाहनों को टोल टैक्स से छूट रहेगी, लेकिन हल्के चारपहिया वाहनों को भी लखनऊ से आगरा जाने के लिए 570 रुपये का टोल देना होगा.

Advertisement

लखनऊ से दिल्ली का सफर, सड़क मार्ग से महंगा होने जा रहा है, क्योंकि 570 रुपये का टोल लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर लगेगा. जबकि ₹415 रुपये का टोल टैक्स यमुना एक्सप्रेस-वे पर देना पड़ता है. ऐसे में लखनऊ से दिल्ली जाने में कुल ₹950 का टोल टैक्स देना होगा.

टोल टैक्स की आलोचना

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का टोल शुरू किए जाने को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव ने आलोचना किया है. अख‍िलेश यादव ने कहा कि टोल टैक्स लगाना तो ठीक है, लेकिन यह 20 लाख से ऊपर की गाड़‍ियों पर ही लगना चाहिए.

एक्सप्रेस-वे पर कैफे‍टेरिया

इस एक्सप्रेस वे पर एक टोल प्लाजा आगरा में जबकि दूसरा बड़ा टोल प्लाजा लखनऊ में होगा. जबकि आगरा एक्सप्रेस-वे 7 जिलों से होकर गुजरता है. ऐसे में हर जिलों से जुड़ने वाले सड़क पर एक टोल प्लाजा होगा.

Advertisement

पूरे एक्सप्रेस-वे पर पर कैफेटेरिया बनाने की मंजूरी दे दी गई है, ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को मंजूरी

योगी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के टेंडर को भी मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास तक कर दिया था. तकरीबन 60 प्रतिशत जमीन अधिग्रहण भी कर ली थी. योगी सरकार का दावा है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम शुरू होगा और इससे सभी बड़े शहर जुड़ेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement