Advertisement

'आईपीएस...जबरिया रिटायर्ड', सरकार की कार्रवाई के बाद अमिताभ ठाकुर ने बदली नेम प्लेट

उत्तर प्रदेश शासन ने एक शासनादेश में कहा गया था कि गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से सेवापूर्ण होने से पूर्व रिटायर किये जाने का निर्णय लिया गया है.

अमिताभ ठाकुर को सरकार ने समय से पहले सेवानिवृति दे दी है. (फोटो- ट्वविटर) अमिताभ ठाकुर को सरकार ने समय से पहले सेवानिवृति दे दी है. (फोटो- ट्वविटर)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • 'अमिताभ ठाकुर, आईपीएस, जबरिया रिटायर्ड.'
  • अमिताभ ठाकुर को गृह मंत्रालय ने समय से पहले रिटायर कर दिया है
  • अमिताभ ठाकुर ने ड्राइवर को भी वापस किया

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपने आवास की नेम प्लेट बदल दी है. गृह मंत्रालय के द्वारा उनपर लगे आरोपों के बाद उन्हें समय से पहले सेवानिवृत कर दिया गया था. इसके बाद आज आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपने आवास की नेम प्लेट बदल दी है. अमिताभ ठाकुर ने अब अपने आवास के नेम प्लेट पर लिखा है, 'अमिताभ ठाकुर आईपीएस जबरिया रिटायर्ड.' 

इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस संबंध में उनका कहना है कि चूंकि उन्हें समय से पहले जबरदस्ती मनमाने ढंग से रिटायर कर दिया गया, अतः वे अपने लिए इन्हीं शब्दों का प्रयोग करेंगे.

Advertisement

बता दें कि अमिताभ ठाकुर (आईजी रूल्स एवं मैनुअल) के खिलाफ कई मामलों में जांच चल रही थी. उत्तर प्रदेश शासन ने एक शासनादेश में कहा था कि गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से सेवापूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया है. 

 

अमिताभ ठाकुर ने अपनी सरकारी गाड़ी और अपने ड्राइवर को भी वापस कर दिया है. ड्राइवर को वापस करने के लिए उन्होंने एक पत्र लिखकर डीजीपी कार्यालय में अपना योगदान देने का निर्देश दिया. 

इस पत्र में अमिताभ ठाकुर ने लिखा है कि शासन के आदेशों के क्रम में मैं सेवानिवृत्त हो गया हूं अतः आप कृपया आज ही डीजीपी कार्यालय जाकर अपना योगदान उक्त कार्यालय में कर दें. पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सेवा समाप्त होने के बाद उन्होंने सारी सेवाएं सरकार को वापस कर दी हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement