Advertisement

Lucknow: Amity University में गर्लफ्रेंड को लेकर भिड़े 2 लड़के, क्लास के अंदर ही चापड़ से हमला

लखनऊ के Amity University के लॉ कॉलेज के स्टूडेंट चंद्रभूषण भारद्वाज और सुधांशु के बीच लड़ाई हो गई. इस दौरान क्लास खत्म होते ही सुधांशु ने चंद्रभूषण के ऊपर चापड़ से हमला कर दिया. पुलिस ने सुधांशु को हिरासत में ले लिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

लखनऊ में Amity University के लॉ कॉलेज में एक स्टूडेंट ने दूसरे स्टूडेंट पर चापड़ से हमला कर दिया. इस हमले में एक स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गया. हमला करने की वजह एक महिला मित्र थी. आरोपी स्टूडेंट को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और Amity University प्रशासन ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के Amity University के लॉ कॉलेज के स्टूडेंट चंद्रभूषण भारद्वाज और सुधांशु के बीच लड़ाई हो गई. चंद्रभूषण वाराणसी का रहने वाला है, जबकि सुधांशु चंदौली का. दोनों सातवें सेमेस्टर की क्लास कर रहे थे. इस दौरान क्लास खत्म होते ही सुधांशु ने चंद्रभूषण के ऊपर चापड़ से हमला कर दिया.

Advertisement

इस दौरान क्लास में भगदड़ मच गई. खून से लथपथ चंद्रभूषण को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुधांशु पहले एक लड़की से बातचीत करता था, इसके बाद लड़की ने सुधांशु से बातचीत बंद कर चंद्रभूषण से बातचीत शुरू कर दी.

इसकी वजह से कई बार चंद्रभूषण और सुधांशु में झड़प हो चुकी है. सोमवार को चंद्रभूषण पर आरोपी सुधांशु ने चापड़ से हमला कर दिया. इस हमले के दौरान क्लास में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. आनन-फानन में चंद्रभूषण को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

इस मामले में एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने कहा कि सुधांशु को हिरासत में ले लिया गया है, दोनों कॉलेज के बाहर छात्रावास में रहते हैं, किसी लड़की से बातचीत करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement