Advertisement

ऑक्सीजन की मांग उठाने वाले, BJP सांसद कौशल किशोर के भाई का कोरोना से निधन

सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद की एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. अपने भाई के दुःख में ग़मगीन सांसद ने ट्विटर पर लिखा है ''कोरोना महामारी ने हमारे बड़े भाई को लील लिया है.''

सांसद कौशल किशोर सांसद कौशल किशोर
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ ,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST
  • मोहनलालगंज से भाजपा सांसद हैं कौशल किशोर
  • अपने भाई के निधन की खबर ट्विटर पर दी
  • होम आइसोलेशन के लिए ऑक्सीजन की मांग की थी MP ने

देश में कोरोना की हालत बेहद गंभीर है, कोरोना के नए केंद्र के रूप में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ उभर कर सामने आई है. हाल ही में लखनऊ के विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो गया है. अब लखनऊ के मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई की कोरोना से मौत हो गई है. 

Advertisement

सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद ने एक कोविड हॉस्पिटल में अंतिम सांल ली. अपने भाई के दुःख में ग़मगीन सांसद कौशल किशोर ने कहा है कि कोरोना महामारी ने उनके बड़े भाई को लील लिया है. सांसद कौशल किशोर के पुत्र विकास किशोर ने बताया कि उनके बड़े पापा महावीर प्रसाद सरकारी सेवा से रिटायर हुए थे. विकास ने आजतक को बताया कि महावीर प्रसाद वेंटिलेटर पर थे, वे लगभग 85 साल के थे, उन्हें लखनऊ की केजीएमयू अस्पताल से रेफर करके डालीगंज कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था.

सांसद कौशल किशोर ने शनिवार के दिन ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की अपील की थी. कौशल किशोर ने कहा था ''माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है भारी संख्या में करोना से पीड़ित लोग घरों में आइसोलेट हैं, उनको ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है. ऑक्सीजन गैस रिफलिंग प्लांट पर ऐसे लोगों को ऑक्सीजन मिलने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.''

Advertisement

लखनऊ की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है, लखनऊ के पश्चिमी क्षेत्र से भाजपा के विधायक सुरेश श्रीवास्तव का भी एक दिन पहले ही कोरोना के कारण निधन हो गया है. वे भी बीते 7 दिन से वेंटिलेटर पर थे, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. विधायक सुरेश श्रीवास्तव की उम्र 76 वर्ष थी. उनकी मौत के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने भी दुःख व्यक्त किया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement