Advertisement

लखनऊः BJP कार्यसमिति बैठक में बड़ा फैसला, पंचायत चुनाव लड़ने वाले को छोड़ना होगा पद

20 मार्च को 403 विधानसभा में पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी कार्यक्रम होंगे, जहां पर बीजेपी के विधायक नहीं है वहां सांसद और एमएलसी शामिल होंगे. पार्टी के पदाधिकारी 21 मार्च को किसानों के बीच जाएंगे.

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लखनऊ में हुई (फोटो-बीजेपी ट्विटर) प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लखनऊ में हुई (फोटो-बीजेपी ट्विटर)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई
  • बीटीसी और प्रधान प्रत्याशी को समर्थन देगी

लखनऊ में सोमवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में तय हुआ कि प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष अगर पंचायत चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें पद छोड़ना होगा. बीजेपी 3051 जिला पंचायत सदस्य पद और 826 ब्लॉक प्रमुख पद पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. साथ ही बीटीसी और प्रधान प्रत्याशी को समर्थन देगी.

बैठक में तय हुआ कि पार्टी 8 अभियान चलाएगी. 19 मार्च को सभी जिलों और सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी मंत्री, विधायक और सांसद यूपी सरकार के 4 साल पर कार्यक्रम करेंगे और सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.

Advertisement

20 मार्च को 403 विधानसभा में पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यक्रम होंगे, जहां पर बीजेपी के विधायक नहीं है वहां सांसद और एमएलसी शामिल होंगे. पार्टी के पदाधिकारी 21 मार्च को किसानों के बीच जाएंगे. 826 ब्लॉक में ये कार्यक्रम होंगे, जहां किसानों को बताया जाएगा कि उनके लिए सरकार ने क्या किया है?

22 मार्च को युवाओं के बीच कार्यक्रम किया जाएगा और उन्हें रोजगार और व्यवसाय के बारे में बताया जाएगा. 23 मार्च को 1918 मंडल में महिलाओं के साथ कार्यक्रम होंगे. 24 मार्च को रेहड़ी, खोमचे वाले लोगों के बीच कार्यक्रम होंगे और उन्हें जो लोन दिया गया है उसके बारे में बताया जाएगा. वहीं, 25 और 26 मार्च को सभी बूथों पर जनसंपर्क किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement