Advertisement

एक्शन मोड में बीएसपी, बागी विधायकों के खिलाफ केस दर्ज कराएगी पार्टी

यूपी में राज्यसभा चुनाव को लेकर बीएसपी के पांच विधायकों की बगावत बेकार हो चुकी है. समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज हो चुका है.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती (पीटीआई) बीएसपी सुप्रीमो मायावती (पीटीआई)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:52 AM IST
  • उत्तर प्रदेश में सियासत फिर गरमा गई है
  • बागी MLA के खिलाफ BSP लेगी एक्शन
  • राम जी गौतम बने रहेंगे बीएसपी कैंडिडेट

उत्तर प्रदेश में सियासत फिर गरमा गई है. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में मचे घमासान के बाद अब एक्शन की तैयारी है. पार्टी बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करेगी. इसके लिए गुरुवार को विधायसभा अध्यक्ष के समक्ष अपील की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, बागी विधायकों पर कड़ी कार्रवाई जाएगी. उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया जाएगा. 

बता दें कि यूपी में राज्यसभा चुनाव को लेकर बीएसपी के पांच विधायकों की बगावत बेकार हो चुकी है. समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज हो चुका है. माना जा रहा था कि प्रकाश बजाज की वजह से ही बीएसपी के अंदर बगावत हुई थी. लेकिन उनका पर्चा खारिज होने के बाद बागी विधायकों की बगावत बेकार हो चुकी है. 

Advertisement

वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रत्याशी राम जी गौतम के नामांकन पर फैसला आ चुका है. उनके नामांकन में कोई खामी नहीं पाई गई है. वह बीएसपी के प्रत्याशी बने रहेंगे. 

देखें: आजतक LIVE TV

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में अभी 395 विधायक हैं. आठ सीट खाली हैं. बीजेपी के पास अभी 306 विधायक हैं. सपा के पास 48, बीएसपी के 18, कांग्रेस के 7, अपना दल के 9 और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के चार विधायक हैं. विधानसभा में चार निर्दलीय और एक निषाद पार्टी का विधायक है.

मौजूदा समीकरणों के मुताबिक, बीजेपी अपनी 8 सीटों पर आसानी से जीत दर्ज कर लेगी. सपा के पास भी एक सीट जीतने का दम है. निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज होने के बाद बीएसपी प्रत्याशी का रास्ता भी साफ हो गया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement