Advertisement

लखनऊ में दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरी, पांच मजदूर दबे, एक की मौत

यूपी के लखनऊ में एक निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिर गई. इसमें पांच मजदूर दब गए. मजदूरों के दबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनका रेस्क्यू किया. पुलिस के अनुसार, एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं चार की हालत गंभीर है. यह घटना लखनऊ में फोरेंसिक इंस्टीट्यूट में हुई है.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हादसा हो गया. यहां एक बिल्डिंग की शटरिंग गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शटरिंग के नीचे दबे मजदूरों का रेस्क्यू किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के रनियापुर में नवनिर्मित अनुसंधान केंद्र की शटरिंग गिर गई. शटरिंग गिरने से कई मजदूर उसके नीचे दब गए. इस दौरान 1 मजदूर की मौत हो गई. वहीं 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायल मजदूरों को प्रसाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

चार घायलों को पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर

शटरिंग गिरने की घटना की जानकारी मिलते ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मजदूरों को रेस्क्यू किया. पुलिस का कहना है कि बिल्डिंग की शटरिंग अचानक गिर गई, जिसमें मजदूर दब गए. घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी. नीचे दबे मजूदरों को तुरंत निकाला गया. पांच मजदूरों में से एक की मौत हो गई है. वहीं चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा कैसे हुआ, पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

Advertisement

यह घटना लखनऊ में फोरेंसिक इंस्टीट्यूट में हुई है. सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेकर मृतक के परिजन और घायलों को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं. पूरी घटना की उच्चस्तरीय समिति जांच करेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घायलों का समुचित उपचार कराया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement