Advertisement

अयोध्या में भूमि पूजन के बाद सीएम योगी ने लखनऊ में मनाई दिवाली

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम को लखनऊ स्थिति सीएम आवास पर दीये जलाए. सीएम योगी ने इस दौरान पटाखे भी जलाए.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जलाए दीप यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जलाए दीप
नीलांशु शुक्ला
  • लखनऊ,
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

  • सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आवास पर जलाया दीप
  • पीएम मोदी ने रखी थी राम मंदिर की पहली ईंट

अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन संपन्न हो गया. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को मंदिर की पहली ईंट रखी. सदियों से मंदिर निर्माण का सपना देख रहे रामभक्तों के लिए ये पल किसी त्योहार से कम नहीं है. हर ओर जश्न का माहौल है. लोग अपने घरों के बाहर दीप जलाकर अपनी भावनाओं का इजहार कर रहे हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम को लखनऊ स्थिति सीएम आवास पर दीये जलाए. सीएम योगी ने इस दौरान पटाखे भी जलाए. भूमिपूजन से पहले मंगलवार को भी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास को फूलों और दीपों से सजाया गया था. सीएम योगी ने दीप जलाकर 'दीपोत्सव' की शुरुआत की थी. मुख्यमंत्री ने लोगों से दीप जलाने और घरों को सजाने का आह्वान किया था.

ये भी पढ़ें- मस्जिद के शिलान्यास पर बोले योगी- मुझे कोई बुलाएगा नहीं और मैं जाऊंगा नहीं

उधर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अपने घर पर राम दरबार सजाया. उन्होंने कहा कि आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है. राजीव गांधी ने 1985 में ताला खोला था और उन्होंने कहा था कि राम मंदिर बनना चाहिए. अगर कोई इसका श्रेय लेने लगे तो यह गलत है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भूमि पूजन करा रहे पुरोहित ने PM मोदी से पूजन संकल्प की दक्षिणा में क्या मांगा?

भूमिपूजन की खुशी में दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भी दीपोत्सव किया गया. अयोध्या में भी लोगों ने सरयू किनारे दीप जलाए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement