Advertisement

लखनऊ में भिड़े दो छात्र गुट, 12वीं के स्टूडेंट ने अस्पताल में तोड़ा दम

यूपी के लखनऊ में दो नामी स्कूलों के छात्र गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा. मारपीट के दौरान एक छात्र बेहोश हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

स्टूडेंट ने अस्पताल में तोड़ा दम. (File Photo) स्टूडेंट ने अस्पताल में तोड़ा दम. (File Photo)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इस घटना में कुछ छात्रों को चोट भी आई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, लखनऊ पब्लिक स्कूल और रॉयल माउंट स्कूल के छात्र गुटों में स्कूल के बाद मारपीट हो गई. दोनों गुटों ने एक-दूसरे को बुरी तरह पीटा. इस मारपीट के दौरान 12वीं में पढ़ने वाला छात्र अंश बेहोश हो गया. तुरंत उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अंश ने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने कहा- तहरीर के आधार पर की जाएगी कार्रवाई

मृतक छात्र अंश लखनऊ पब्लिक स्कूल में 12वीं का छात्र था. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, छात्र के शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई है. ऐसे में उसकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले में तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement