Advertisement

लखनऊः बाइक से निकाली जा रही थी तिरंगा यात्रा, आपस में ही भिड़ गए युवा

यूपी की राजधानी लखनऊ में तिरंगा यात्रा में शामिल बाइक सवार युवा किसी बात को लेकर आपस में ही भिड़ गए. जानकारी जब पुलिस अधिकारियों को मिली तो मौके पर पुलिस फोर्स रवाना किया गया. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस. (Photo: Aajtak) घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस. (Photo: Aajtak)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तिरंगा यात्रा निकाल रहे बाइक सवारों के बीच आपस में टकराव हो गया. इस घटना की सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर रवाना कर दिया गया. यह मामला आशियाना के बंगला बाजार इलाके का है.

जानकारी के अनुसार, लखनऊ के किला चौकी इलाके से स्वाधीनता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. इस यात्रा में बाइक पर सवार युवक किसी बात को लेकर आपस में ही भिड़ गए. लोगों ने मामले के बारे में पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स भेजी गई है.

Advertisement

दो गुटों के बीच पहले से ही चल रहा था तनाव

बताया जा रहा है कि आशियाना इलाके में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच पहले से तनाव चल रहा था. बताया जा रहा है कि आज तिरंगा यात्रा के दौरान एक गुट तेलीबाग इलाके का शामिल था और दूसरा गुट बंगला बाजार इलाके का था. इन दोनों गुटों के बीच तिरंगा यात्रा के दौरान एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए विवाद होने लगा. इस दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंके.

वहीं एसएचओ आशियाना ने इस मामले के संबंध में बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान आपस में हुए विवाद में एक लड़का घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इलाके में हर गतिविधि पर पुलिस की नजर है. हालात पूरी तरह काबू में हैं.

मोहल्ले में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों गुटों के बीच पहले से वर्चस्व की लड़ाई थी, जिसकी वजह से यह पूरा बवाल हुआ. दोनों गुटों ने एक-दूसरे को एक ही रूट से निकलने का चैलेंज दिया था. लगभग 5 मिनट बवाल हुआ, जिसमें लगभग 1 मिनट पत्थरबाजी हुई. इसके बाद मौजूद पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement