Advertisement

बृजलाल खाबरी बने UP कांग्रेस के अध्यक्ष, नसीमुद्दीन सिद्दीकी और अजय राय को भी जिम्मेदारी

यूपी कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ 6 प्रांतीय अध्यक्ष भी घोषित किए हैं. इनमें नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, नकुल दुबे, वीरेंद्र चौधरी, योगेश दीक्षित, अनिल यादव (इटावा) का नाम शामिल है. कांग्रेस की नई टीम के संबंध में महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी किया है.

कांग्रेस नेता बृज लाल खाबरी. (फोटो- Twitter) कांग्रेस नेता बृज लाल खाबरी. (फोटो- Twitter)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

कांग्रेस ने यूपी की नई टीम का ऐलान कर दिया है. बुंदेलखंड के खांटी नेता बृजलाल खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. खाबरी दलित समाज से आते हैं. वे जालौन-गरौठा से सांसद भी रहे हैं. इसके अलावा, राज्यसभा सदस्य की जिम्मेदारी भी निभाई है. खाबरी को संगठन का पुराना अनुभव है. वे इससे पहले बसपा में पदाधिकारी रहे हैं. खाबरी अभी कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव के पद पर हैं.

Advertisement

यूपी कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ 6 प्रांतीय अध्यक्ष भी घोषित किए हैं. इनमें नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, नकुल दुबे, वीरेंद्र चौधरी, योगेश दीक्षित, अनिल यादव (इटावा) का नाम शामिल है. कांग्रेस की नई टीम के संबंध में महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी किया है.

खाबरी ने 2017 और 2022 में यूपी विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. हालांकि, दोनों चुनावों में हार का सामना करना पड़ा. वे दोनों बार ललितपुर जिले की महरौनी (सुरक्षित) से मैदान में उतरे. खाबरी को बीजेपी के मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी) ने हराया था. मन्नू को यूपी सरकार में दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. खाबरी उरई (जालौन)  के रहने वाले हैं.

बताते चलें कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी बसपा के दिग्गज नेता रहे हैं. बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे. सिद्दीकी अभी यूपी कांग्रेस में संचार विभाग में दायित्व संभाल रहे थे. वहीं, वाराणसी से कांग्रेस अजय राय को भी प्रदेश टीम में शामिल किया गया. अजय राय 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हैं और दोनों बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement