Advertisement

लखनऊ के हालात पर एक्शन में राजनाथ, आज आएगी DRDO टीम, मिशन मोड में बनेंगे 2 अस्पताल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के कारण हालात काफी बिगड़ गए हैं. इस महासंकट के बीच लखनऊ से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक्शन में आए हैं.

देश में कोरोना के कारण मचा हाहाकार (फाइल फोटो: रॉयटर्स) देश में कोरोना के कारण मचा हाहाकार (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • लखनऊ में कोरोना के कारण हालात चिंताजनक
  • आज डीआरडीओ की टीम पहुंच रही है लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के कारण हालात काफी बिगड़ गए हैं. इस महासंकट के बीच लखनऊ से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक्शन में आए हैं. राजनाथ सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को DRDO की एक टीम लखनऊ पहुंच रही है.

डीआरडीओ की टीम की ओर से लखनऊ में दो स्पेशल कोविड अस्पताल बनाए जाएंगे. इनमें एक अस्पताल 250 से 300 बेड्स की क्षमता वाला और दूसरा अस्पताल 500 से 600 बेड्स की क्षमता वाला होगा. मिशन मोड में इन अस्पतालों को तैयार किया जाएगा, ताकि इस्तेमाल में लाया जा सके.

आपको बता दें कि कोरोना के संकट के कारण लखनऊ के हालात हर दिन के साथ बिगड़ रहे हैं. राजधानी के अस्पतालों में बेड्स की कमी हो गई है, जहां बेड्स मिल रहे हैं वहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं हैं. यूपी सरकार ने लखनऊ के कई छोटे-बड़े अस्पतालों को कोविड स्पेशल घोषित किया, लेकिन हालत सुधरती हुई नहीं दिख रही है.

लखनऊ में कोरोना का हाल
•    24 घंटे में आए कुल केस: 5,177
•    24 घंटे में हुई कुल मौतें: 26
•    कुल केस की संख्या: 1,27,295
•    एक्टिव केस की संख्या: 35,865
•    अबतक हुई मौतें: 1,410

Advertisement

बता दें कि बीते दिन ही लखनऊ से कई तस्वीरें सामने आई थीं जहां अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है. कुछ अस्पताल तो मरीजों के परिजनों को ही ऑक्सीजन सिलेंडर लाने को कह रहे हैं. दूसरी ओर लखनऊ के ही भैसाकुंड में स्थित बैकुंठ धाम श्मशान घाट पर लगातार चिताएं जल रही हैं. बैकुंठ धाम में चिताओं के जलने का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन ने श्मशान को चारों ओर से ढकवा दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement