Advertisement

उत्तर प्रदेश में टूटे रिकॉर्ड, 24 घंटे में कोरोना के 27357 नए केस, 120 लोगों ने गंवाई जान

यूपी में अस्पताल अब बिना टेंडर के दवाएं और अन्य उपकरण खरीद सकते हैं. कोरोना के कारण बने हालात को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है. यह आदेश अगले तीन महीने तक वैध रहेगा.

कोरोना के कोप को देख यूपी सरकार का फैसला (फाइल फोटोः पीटीआई) कोरोना के कोप को देख यूपी सरकार का फैसला (फाइल फोटोः पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST
  • यूपी के अस्पताल बगैर टेंडर खरीद सकेंगे मेडिकल उपकरण
  • अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेट

यूपी की राजधानी लखनऊ में हालात खराब हैं. कोरोना वायरस की महामारी से आलम यह है कि अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन के लिए मारा-मारी है. लखनऊ में गुरुवार को कोरोना के 5177 नए मामले सामने आए थे. इसी अवधि में 26 लोगों की मौत हो गई थी. लखनऊ में 35 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. इस बीमारी के कारण अब तक 1400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement

लखनऊ के साथ ही प्रदेश में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात के बीच यूपी सरकार ने मास्क को लेकर सख्ती के साथ ही अब एक और बड़ा फैसला लिया है. यूपी में अस्पताल अब बिना टेंडर के दवाएं और अन्य उपकरण खरीद सकते हैं. कोरोना के कारण बने हालात को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है. यह आदेश अगले तीन महीने तक वैध रहेगा.

- उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 27, 357 मामले सामने आए हैं. लखनऊ 5913 मामलों के साथ टॉप लिस्ट में है. जबकि इतने ही समय में 120 लोगों की जान गई है. सिर्फ लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 36 कोरोना संक्रमित लोगों की जान गई है. 

- बीते 24 घंटे में गाजियाबाद में कोरोना के 250 केस और नोएडा में 402 नए केस सामने आए हैं. 

Advertisement

- प्रदेश में रेमडेसिवीर की उपलब्धता के लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है. यह गलत जानकारी दी जा रही है कि निजी लैब टेस्ट नहीं कर रहे हैं. शनिवार को निजी लैब द्वारा 19 हजार टेस्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग अपने सैंपल भेजकर निजी लैब में टेस्ट करा सकते हैं.- नवनीत सहगल, उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना

- प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई नियमित है. DRDO ने प्रस्ताव दिया है जिसमें वे 15 दिनों में 10 नए प्लांट बनाएंगे. जिसमें हवा से ऑक्सीजन बनाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर ये सारे प्लांट शुरू कर दिए जाएं. - नवनीत सहगल, उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव 

- सोसाइटी क्लब, स्टेडियम, कम्युनिटी हॉल को स्थाई रूप से कोरोना हॉस्पिटल में कन्वर्ट किया जाए

ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ़्लैट बायर्स की संस्था नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई को पत्र लिखकर मांग की है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोना कोविड का कोई भी हॉस्पिटल नहीं है. बिसरख सरकारी अस्पताल है जिसमें सिर्फ जांच होती है और एक प्राइवेट हॉस्पिटल यथार्थ है. बीमार होने पर अन्य हॉस्पिटल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली जाना पड़ता है. जिससे सोसाइटी निवासियों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग छोटी बड़ी लगभग 80 सोसाइटियां हैं. जिसमें लाखों लोग निवास करते हैं.

Advertisement

पत्र में नेफोमा ने मांग की है सोसायटी के क्लब, स्टेडियम, कम्युनिटी हॉल को स्थाई रूप से कोरोना हॉस्पिटल में कन्वर्ट कर देना चाहिए. जिससे कोरोना के अचानक बढ़ रहे मरीजों की संख्या से परेशानी नहीं होगी. सोसाइटी निवासियों को इलाज मिल जाएगा और जल्दी ठीक हो जाएंगे, कोरोना की चेन भी टूटेगी. 

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कोरोना कोविड बीमारी से लड़ने के लिए नेफोमा संस्था के सभी वोलेंटियर्स पिछली बार की तरह इस बार भी तैयार हैं जो सोसाइटी निवासियों व झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों की मदद के लिए तत्परता से तैयार रहेंगे.

-मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद कौशल किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि लखनऊ में करोना के मरीजों की मदद करने के लिए जिन  अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, उनमें से अधिकांश लोगों का फोन बंद बता रहा है. लखनऊ में करोना का कहर बढ़ता जा रहा है और लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. बीजेपी सांसद ने कहा है कि बहुत से मरीज एडमिट नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से फोन बंद करने की बजाय पीड़ितों की बात सुनने, उनको सुविधआ मुहैया कराने और अस्पताल में भर्ती कराने की अपील की है.

- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी में 10 दिन के अंदर कोरोना संक्रमण सात गुना हो गया. अब ये गांवों की ओर भी बढ़ रहा है. शहरों में टेस्ट की भयानक कमी है और उनमें से आरटीपीसीआर आधे से भी कम हो रहा है. बाकी एंटीजन टेस्ट हो रहे. उन्होंने कहा कि लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, बनारस, इलाहाबाद में भी टेस्ट में वेटिंग है. प्रियंका ने ट्वीट में कहा कि अगर प्रदेश को बचाना है तो अधिकतम आरटीपीसीआर करिए.

Advertisement

- यूपी के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल कोरोना पॉजिटिव, शुरुआती लक्षण नजर आने पर नवनीत ने कोरोना टेस्ट कराया था. कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नवनीत सहगल होम आइसोलेशन में चले गए हैं.

गौरतलब है कि लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश खुद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री भी कोरोना की चपेट में हैं. यूपी में कोरोना के कारण हालात खराब हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 27 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement