Advertisement

लखनऊः बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी की तबीयत बिगड़ी, PGI के आईसीयू में शिफ्ट

30 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी कोरोना संक्रमित हो गए थे. हल्के बुखार की शिकायत पर उन्होंने एंटीजन जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी (फाइल फोटो) पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 14 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • कोरोना संक्रमित हो गए थे पूर्व राज्यपाल
  • 30 दिन बाद कोरोना रिपोर्ट आई थी निगेटिव

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी की एक बार फिर से तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें लखनऊ पीजीआई के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. शनिवार रात को सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था.

चेस्ट में इंफेक्शन के कारण उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि पूर्व राज्यपाल को डायबिटीज व हार्ट की समस्या समेत कई अन्य दिक्कतें भी हैं. फिलहाल चिकित्सकों की टीम आईसीयू में लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रही है.

Advertisement

बता दें कि 30 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी कोरोना संक्रमित हो गए थे. हल्के बुखार की शिकायत पर उन्होंने एंटीजन जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 1 जनवरी को लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक, लगभग 30 दिन बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement