Advertisement

बन रहे थे शक्तिमान, पुशअप मारते ही गिरे धड़ाम... कचरे की गाड़ी पर स्टंट पड़ा भारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़क पर दौड़ रही कचरे की गाड़ी और उस पर पुशअप करते शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गोमती नगर की अपर पुलिस उपायुक्त श्वेता श्रीवास्तव ने कहा- 'शक्तिमान नहीं बुद्धिमान बनें, कृपया ऐसे जानलेवा स्टंट न करें.'

पुशअप करने के बाद गाड़ी से गिरकर घायल हुआ लड़का पुशअप करने के बाद गाड़ी से गिरकर घायल हुआ लड़का
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • लखनऊ का वीडियो वायरल
  • कचरे की गाड़ी पर पुशअप कर रहा था लड़का

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़क पर दौड़ रही कचरे की गाड़ी और उस पर पुशअप करते शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग लड़के की तारीफ कर रहे थे, लेकिन अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पुशअप के बाद लड़के के साथ क्या हुआ? यह दिख रहा है.

Advertisement

गोमती नगर की अपर पुलिस उपायुक्त श्वेता श्रीवास्तव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'शक्तिमान नहीं बुद्धिमान बनें, कृपया ऐसे जानलेवा स्टंट न करें.' पहले समझ लीजिए कि इस वीडियो में क्या है, जो एडीसीपी को यह अपील करनी पड़ी. दरअसल, वीडियो में तेज रफ्तार में दौड़ती कचरे की गाड़ी पर लड़का पुशअप करता है और थोड़ी दूर पर गिर जाता है.

एडीसीपी श्वेता श्रीवास्तव की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में हादसे के बाद घायल लड़के की तस्वीरें भी हैं. उसे काफी चोटें आई हैं. एडीसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने वीडियो शेयर करते हुए तंज भी कसा- बन रहे थे शक्तिमान, कुछ दिनों तक नहीं हो पाएंगे विराजमान! कृपया ऐसे जानलेवा स्टन्ट न करें!

कहां का है वायरल वीडियो?

वायरल वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है. समता मूलक चौराहे से नगरनिगम आरआर विभाग की ओर जाने वाले बंधा रोड पर स्टंटबाजी की गई. करीब 24 सेकण्ड के वायरल वीडियो में युवक चलती गाड़ी की छत पर पुशअप कर रहा है.  इसके बाद शक्तिमान गाने की तर्ज पर वह कुछ सेकेंड के लिए खड़ा हो जाता है.

Advertisement

वायरल वीडियो में युवक दौड़ती कचरी की गाड़ी की छत पर पुशअप लगाते हुए नजर आ रहा है, लेकिन अगले ही पल वो अपना बैलेंस खो बैठता है और सीधे सड़क पर धड़ाम से गिर पड़ता है. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. फिलहाल शक्तिमान बनने वाला युवक अभी बेड रेस्ट पर है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement