Advertisement

लखनऊ के जिस होटल में लगी आग, कुछ दिन पहले ही भेजा गया था नोटिस; डिप्टी CM बोले- कार्रवाई होगी

यूपी के लखनऊ के हजरतगंज स्थित लेवाना (Levana) होटल में लग गई. होटल में 30 रूम थे जिसमें से 18 भरे हुए थे. इनमें 35-40 लोगों के होने की संभावना है. हालांकि, कुछ लोगों का रेस्क्यू भी किया गया है. घायलों को श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ घायलों से मिलने पहुंचे.

लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक होटल में आग लगने से हड़कंप मच गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. 10 लोग घायल हुए हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कुछ दिन पहले ही होटल लेवाना को नोटिस भी जारी किया था. इसके कुछ दिन बाद ही ये हादसा हो गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने मामले की जांच का आदेश दिया है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होंगे. उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
सीएम योगी ने घायलों से अस्पताल में की मुलाकात

आग लखनऊ के हजरतगंज स्थित लेवाना (Levana) होटल में लगी है.  फायर ऑफिसर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि होटल में  30 रूम थे जिसमें से 18 भरे हुए थे. इनमें 35-40 लोगों के होने की संभावना है. हालांकि, कुछ लोगों का रेस्क्यू भी किया गया है. घायलों को श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ घायलों से मिलने पहुंचे. उन्होंने घायलों को हर संभव मदद देने का ऐलान किया. 

 


 

बताया जा रहा है कि आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सीएम योगी ने अग्निकांड की जांच के लिए संयुक्त टीम का ऐलान किया है. इसमें मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त टीम होगी. शुरुआती तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. हालांकि, अभी हादसे की वजह का पता नहीं लग पाया है. 

Advertisement

राजनाथ सिंह ने जताया दुख

रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा, लखनऊ के एक होटल में आग लगने की दुखद घटना की मुझे जानकारी मिली. स्थानीय प्रशासन से मैंने स्थिति की जानकारी ली है. राहत-बचाव कार्य जारी है. मेरा कार्यालय लगातार स्थानीय प्रशासन के सम्पर्क में है. मैं घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं. 

होटल के पीछे का हिस्सा तोड़ा गया  

होटल के पीछे किचन का हिस्सा आता है. इसे बुलडोजर से तोड़ दिया गया. दरअसल, यहां सर्वर से आग धधक रही थी. इसके अलावा बुलडोजर से ग्रिल तोड़ दी गई. ताकि होटल के अंदर जाकर लोगों का रेस्क्यू किया जा सके. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement