Advertisement

लखनऊ: जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर को बेचना चाहती है योगी सरकार, सपा का आरोप

सपा के प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा ने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर को बेचने का दावा करते हुए कहा कि अगर योगी सरकार ने इसे बेचा तो सरकार बदलने पर इसे खरीदने वाली कंपनियों को खामियाजा उठाना पड़ेगा.

जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को बेचने की तैयारी है. यह दावा खुद सपा के प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा ने करते हुए कहा कि अगर योगी सरकार ने इसे बेचा तो सरकार बदलने पर इसे खरीदने वाली कंपनियों को खामियाजा उठाना पड़ेगा.

दरअसल, लखनऊ का JPNIC, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसमें म्यूजियम के साथ ही बहुत बड़ा कन्वेंशन सेंटर और ढेरों सुविधाएं मौजूद हैं. JPNIC के छत पर हेलीपैड की भी सुविधा है. समाजवादी पार्टी का दावा है कि अब योगी सरकार इसे बेचने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि योगी सरकार ने दावा किया था कि हम कुछ भी बिकने नहीं देंगे, लेकिन अब वह महत्वपूर्ण संपत्तियों को बेच रहे हैं. पहले उन्होंने तेल और गैस कंपनियों, फिर रेलवे और अब यूपी में JPNIC को बेचने की तैयारी कर रहे हैं. मेरी अपील है कि सरकार JPNIC को मत बेचे.

जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में ओलंपिक साइज का टेनिस कोर्ट, मल्टीपरपज कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, एक हजार लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हाल, दो हजार लोगों की क्षमता वाला कनवेंशन सेंटर, गेस्ट हाउस, ओपन एयर रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, जिम, कुल 117 गेस्ट रूम, मदर किचन, टॉप फ्लोर पर पूल और हेलीपैड जैसी सुविधाएं हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement