Advertisement

LuLu Mall: नमाज पर विवाद, फिर हादसा... उद्घाटन के 3 दिन बाद ही चर्चा में लखनऊ का लुलु मॉल!

लखनऊ स्थित लुलु मॉल का उद्घाटन रविवार को हुआ था. इसके बाद मंगलवार यानी 12 जुलाई को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लुलु मॉल के कैम्पस में कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दिए. अब एक हादसे का वीडियो सामने आया है.

लुलु मॉल के एस्केलेटर में बच्ची का हाथ फंसने और नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल लुलु मॉल के एस्केलेटर में बच्ची का हाथ फंसने और नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • रविवार को हुआ था लुलु मॉल का उद्घाटन
  • बुधवार को एस्केलेटर में फंसा बच्ची का हाथ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुला लुलु मॉल उद्घाटन के बाद से ही चर्चा में है. रविवार यानी 10 जुलाई को लुलु मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. इसके बाद मंगलवार यानी 12 जुलाई को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लुलु मॉल के कैम्पस में कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दिए. अब एक हादसे का वीडियो सामने आया है.

Advertisement

दरअसल, 13 जुलाई यानी बुधवार को परिवार के साथ लुलु मॉल पहुंची एक बच्ची का हाथ एस्केलेटर में फंस गया. इसके बाद मॉल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मॉल में तैनात कर्मचारियों ने एस्केलेटर बंद करके बच्ची को सकुशल निकाल लिया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले लुलु मॉल में नमाज का वीडियो वायरल हुआ था. 

इस वीडियो के वायरल होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने कड़ी आपत्ति जताई थी. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, 'लुलु मॉल में फर्श पर लोगों ने बैठकर नमाज पढ़ी, इस वीडियो से यह सिद्ध हो गया कि लुलु मॉल में सरकार के आदेशों का उल्लंघन हुआ क्योंकि सरकार शुरुआत से ही सार्वजनिक स्थानों पर नमाज ना पढ़ने की हिदायत दे रही है.'

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, 'मुस्लिम मौलानाओं द्वारा भी कहा गया कि यदि नमाज पढ़नी है तो मस्जिदों में पढ़े और ऐसे में जो कृत्य आज हुआ है, इसके लिए मैं योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन करूंगा कि ऐसी घटना पर कार्रवाई की जाए ताकि फिर से ऐसा ना हो.'

Advertisement

गौरतलब है कि लुलु मॉल शहर का सबसे बड़ा मॉल है, जो सुशांत गोल्फ सिटी में बना है. यह मॉल 2.2 मिलियन वर्ग फीट में बनाया गया है. यहां सबसे खास लुलु हाइपर मार्केट है. इसके साथ कई ब्रांड के शोरूम भी खोले गए हैं. मॉल में 15 रेस्टोरेंट और कैफे हैं. 25 ब्रांड आउटलेट के साथ फूड कोर्ट भी है, जिसमें 1600 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.

लुलु ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी के एमडी का नाम एम ए युसुफ अली है. ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है. इस ग्रुप का कारोबार अरब देशों खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात में काफी फैला हुआ है. इसका हेडक्वार्टर UAE की राजधानी अबू धाबी में है. समूह मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में स्थित 22 देशों में काम करता है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement