Advertisement

सादी वर्दी में पुलिसकर्मी, जरा सी बात पर पूछताछ... LuLu Mall की सुरक्षा टाइट!

लखनऊ के लुलु मॉल में लोकल इंटेलिजेंस के एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं. सादी वर्दी में लोकल इंटेलिजेंस के पुलिस कर्मी मॉल के अंदर लोगों के बीच रहते हैं और हर गतिविधि पर नजर रखते हैं. बताया जा रहा है कि LuLu Mall के अंदर LIU के एक दर्जन पुलिसकर्मी आम आदमी की तरह लोगों पर नजर रख रहे हैं.

लुलु मॉल में तैनात सुरक्षाकर्मी (फाइल फोटो-PTI) लुलु मॉल में तैनात सुरक्षाकर्मी (फाइल फोटो-PTI)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST
  • लुलु मॉल के अंदर सादी वर्दी में पुलिसवाले तैनात
  • हर किसी की गतिविधि पर रखी जा रही है नजर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लुलु मॉल में नमाज को लेकर हंगामे के बाद सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. लुलु मॉल में लोकल इंटेलिजेंस के एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं. सादी वर्दी में लोकल इंटेलिजेंस के पुलिस कर्मी मॉल के अंदर लोगों के बीच रहते हैं और हर गतिविधि पर नजर रखते हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि LuLu Mall के अंदर LIU के एक दर्जन पुलिसकर्मी आम आदमी की तरह लोगों पर नजर रख रहे हैं. महिला पुलिस कर्मी भी सादे कपड़ों में महिलाओं के बीच जाकर घुलमिल रही हैं. जरा-सी भी भीड़ इकट्ठा होने पर या कैमरा रिकार्डिंग करने में तुरंत पूछताछ की जा रही है कि आखिर क्या बात है?

लुलु मॉल के अंदर 4 लोगों के एक साथ खड़े होने या 2 लोगों द्वारा आपस में बातचीत करने पर भी इंटेलिजेंस के लोग नजर बनाए हुए हैं. गौरतलब है कि उद्घाटन के बाद से ही लुलु मॉल विवादों में है. उद्घाटन के चार दिन के अंदर ही मॉल के अंदर कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी थी, जिसके बाद हिंदू संगठन नाराज हो गए थे.

नमाज पढ़ने के मामले में लुलु मॉल प्रशासन की ओर से एक एफआईआर गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. चारों आरोपी लखनऊ के एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है. अभी चार आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

Advertisement

इस बीच अबू धाबी में बैठे लुलु मॉल के मालिक और मॉल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जांच कमेटी गठित कर भेजी गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी. पूरे प्रकरण में किस तरीके से लुलु मॉल में पहले नमाज का वीडियो वायरल हुआ और उसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया, इन सभी तथ्यों की जांच करने के बाद टीम यह रिपोर्ट अबू धाबी भेजेगी.

लुलु मॉल एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, पुलिस की जांच लगातार जारी है. हालांकि, नमाज पढ़ने के मामले पर अभी तक खुलासा नहीं हो पाया. वहीं लुलु मॉल एडमिनिस्ट्रेशन ने रिपोर्ट बनाने के लिए अधिकारियों को पूरे मॉल के सीसीटीवी सहित अन्य जगह पर वीडियोग्राफी कराकर दी है. इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर अबू धाबी भेजी जाएगी.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement