Advertisement

लखनऊः चारबाग रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक, भगाने के लिए रखे गए कलंदर

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बंदरों की काफी तादाद है जिसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से नई तरकीब निकाली गई है. इस बार बंदरों पर नियंत्रण के लिए लंगूर बंदर की नकल करके आवाज निकालने वाले कलंदर को नियुक्त किया गया है.

लखनऊ में बंदरों को भगाने के लिए मिनिमम वेजेस पर रखे गए कलंदर (फोटो-आशीष) लखनऊ में बंदरों को भगाने के लिए मिनिमम वेजेस पर रखे गए कलंदर (फोटो-आशीष)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST
  • रेलवे ने मिनिमम वेजेस पर रखे कलंदर
  • 6 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया है

लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर बंदरों पर नियंत्रण पाने के लिए लंगूर बंदर की नकल करके आवाज निकालने वाले कलंदर को नियुक्त किया गया है. यह कलंदर पूरे दिन बंदरों पर नियंत्रण करने के लिए आवाज निकाल कर उनको भगाते हैं जिनको मिनिमम वेजेस पर रखा गया है.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बंदरों की काफी तादाद है जिसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से नई तरकीब निकाली गई है. इस बार बंदरों पर नियंत्रण के लिए लंगूर बंदर की नकल करके आवाज निकालने वाले कलंदर को नियुक्त किया गया है.

Advertisement
बंदर को पकड़ने की कोशिश करते कलंदर (फोटो-आशीष)

उत्तर रेलवे ने इस तरह के काम के लिए लखनऊ, अयोध्या, फैजाबाद और वाराणसी स्टेशनों पर कॉन्ट्रैक्ट पर 6 महीने के लिए कलंदर रखे हैं. सीनियर डीसीएम नॉर्दन रेलवे जगतोष शुक्ला के मुताबिक, हम लोगों ने बंदरों से आम जनमानस को बचाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर लंगूर बंदर की आवाज निकालने वाले कलंदर को रखा है.

ये 8 घंटे की ड्यूटी करते हैं जिनको मिनिमम वेजेस पर रखा गया है. हमने लखनऊ, अयोध्या, फैजाबाद और बनारस के स्टेशनों पर भी इनको रखा है. अभी शुरुआत की है अगर रिस्पांस अच्छा रहा तो आगे भी रखा जाएगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement