Advertisement

UP: लखनऊ मेट्रो में छेड़खानी करना युवक को पड़ा भारी, यात्रा पर लगी आजीवन पाबंदी

लखनऊ में आलमबाग मेट्रो स्टेशन पर एक युवती के साथ लिफ्ट में छेड़छाड़ हुई थी. उसके बाद मेट्रो प्रशासन ने आरोपी को पकड़ने के लिए CCTV फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाई थी. इसके बाद आरोपी को पकड़ा गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST
  • आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
  • मनचले को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक को मेट्रो में छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. आरोपी युवक को इस दुस्साहस के लिए मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अनूठी सजा दी है. वहीं युवती के साहस के चलते यह संभव हो सका है. 

बताया जा रहा है कि लखनऊ मेट्रो में छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पर मेट्रो में यात्रा करने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है, अब वो भविष्य में  कभी मेट्रो की यात्रा नहीं कर सकेगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में आलमबाग मेट्रो स्टेशन पर एक युवती के साथ लिफ्ट में छेड़छाड़ हुई थी. उसके बाद मेट्रो प्रशासन ने आरोपी को पकड़ने के लिए CCTV फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाई थी. इसके साथ ही आरोपी द्वारा बनवाए गए मेट्रो कार्ड से नंबर उपलब्ध करवाया गया. इससे आरोपी युवक की गिरफ्तारी में मदद मिली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव के मुताबिक, इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. सभी 21 मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों को आरोपी की पहचान के लिए विवरण दे दिया गया था. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्देश दिए गए हैं. आरोपी पर मेट्रो में यात्रा करने को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है. मनचले युवक के कार्ड को हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया गया है, ताकि भविष्य में कोई दूसरा व्यक्ति भी ऐसी हरकत न कर सके.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement