Advertisement

लखनऊः 26 जनवरी को सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी देशभक्ति फिल्में, 10 रुपये में मिलेगा टिकट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सिनेमाघरों में देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएंगी. इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है.

सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी देशभक्ति फिल्में (फाइल फोटो) सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी देशभक्ति फिल्में (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक/आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • देशभक्ति फिल्में दिखाने का है आदेश
  • 10 रुपये तय किया है टिकट का दाम
  • सर्जिकल स्ट्राइक, मिशन मंगल का शो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सिनेमाघरों में देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएंगी. इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है.

लखनऊ में गणतंत्र दिवस पर मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी किया है. लखनऊ के हर सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति मूवी दिखाई जाएंगी. देशभक्ति फिल्म देखने के लिए दर्शकों को 10 रुपये में टिकट मिलेगा. 

Advertisement

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक लगभग एक दर्जन सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति मूवी दिखाई जाएंगी. इनमें सर्जिकल स्ट्राइक, राजी जैसी देशभक्ति मूवी दिखाई जाएंगी.

जारी बयान के मुताबिक लखनऊ के विभिन्न सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में 26 जनवरी को द सर्जिकल स्ट्राइक, मिशन मंगल और फिल्म राजी को प्रशासन ने दिखाने का फैसला किया है. इन सभी सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में सिर्फ 10 रुपये के टिकट पर 26 जनवरी के अवसर पर यह फिल्में दिखाई जाएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement