Advertisement

Lucknow: 80 साल की सुशीला की जान लेने वाला पिटबुल अब पिंजरे में, 4 एक्सपर्ट करेंगे रिसर्च

80 वर्षीय महिला को मार डालने वाले पिटबुल को नगर निगम ने जब्त कर लिया है. उसे स्पेशल केज में रखा गया है और उसके स्वभाव पर रिसर्च करने के लिए चार लोगों की टीम बना दी गई है.

स्पेशल केज में पिटबुल को रखा गया है स्पेशल केज में पिटबुल को रखा गया है
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • पिटबुल का लाइसेंस किया गया कैंसिल
  • स्वभाव पर रिसर्च के लिए पैनल गठित

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिटबुल के हमले में 80 वर्षीय महिला की मौत का मामला तूल पकड़ चुका है. देर-सवेर लखनऊ नगर निगम भी एक्टिव हुआ और आज पिटबुल को जब्त कर लिया गया है. अब पिटबुल को नगर निगम के एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में रखा जाएगा. इसके साथ ही पिटबुल के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है.

Advertisement

गुरुवार सुबह-सुबह लखनऊ के बंगाली टोला इलाके में नगर निगम की टीम पहुंची. इसके बाद पिटबुल को जब्त करने की कवायद शुरू की गई. मालिक अमित ने पिटबुल के चेहरे को ढका और उसे नगर निगम की गाड़ी तक पहुंचाया. इसके बाद उसे नगर निगम के एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में लाया गया और स्पेशल केज में रखा गया है.

नगर निगम के वैन तक पिटबुल को ले जाता अमित, देखें वीडियो-

लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि हमने पिटबुल के लाइसेंस को कैंसिल करके उसे जब्त कर लिया है और उसे स्पेशल केज में रखा गया है, साथ ही उसके स्वभाव पर रिसर्च करने के लिए चार लोगों के पैनल का गठन किया गया है, जो यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि आखिर पिटबुल ने अपनी मालकिन को क्यों मार डाला.

Advertisement

पिटबुल के हमले में उसकी मालकिन 80 साल की सुशीला की मौत के बाद पूरा माहौल दशहत में था. कल ही आजतक से बात करते हुए मृतका सुशीला की पड़ोसी नलिनी ने कहा था कि पिटबुल के हमले की घटना इतनी खतरनाक है कि अब हम लोगों को डर लग रहा है, हम दहशत में जी रहे हैं, हम मांग करते हैं कि नगर निगम कार्रवाई करें.

वैन तक ले जाने के बाद पिटबुल के साथ अमित, देखें वीडियो-

क्या है पूरा मामला

लखनऊ के बंगाली टोला की रहने वाली सुशीला त्रिपाठी पर उनके ही पिटबुल 'ब्राउनी' ने मंगलवार सुबह हमला कर दिया था. हर रोज की तरह रिटायर शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी अपने पिटबुल 'ब्राउनी' और लेब्राडोर को लेकर टहलाने के लिए गई थीं. इसी बीच पिटबुल ने अचानक सुशीला त्रिपाठी पर हमला कर दिया. 

पिटबुल ने पूरा जोर लगाकर सुशीला त्रिपाठी पर हमला किया और शरीर के कई जगह को काट डाला. पड़ोसियों का कहना है कि हमले के बाद पिटबुल ने महिला की मांस को नोच-नोचकर खा रहा था. एक पड़ोसी ने कहा, 'चीख सुनकर बाहर आए तो देखा कि पिटबुल ने सुशीला त्रिपाठी पर हमला किया और वह खून से लथपथ गिरी पड़ी हैं.'

पड़ोसी ने आगे कहा, 'सुशीला त्रिपाठी चीख रही थी, हम लोग पिटबुल पर पत्थर मारने लगे, लेकिन वह रुका नहीं और मांस को खाता रहा. करीब एक घंटे तक हम लोग पत्थर मारते रहे, इसके बाद वह सुशीला की बॉडी को खींचकर अंदर ले गया. तकरीबन एक घंटे तक बुजुर्ग महिला को कुत्ता नोचता रहा.'

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement