Advertisement

Lucknow Pitbull Attack: मां की मौत के बाद भी पिटबुल को वापस लाना चाहता है बेटा, लेकिन...

मां की मौत पर पिटबुल 'ब्राउनी' के मालिक अमित ने कहा कि परिस्थितियों के हिसाब से डॉग के द्वारा मौत हुई है, जानबूझकर नहीं. अगर नगर निगम और मोहल्ले के लोग इजाजत देंगे तो वह खुद ही 'ब्राउनी' को वापस ले आएंगे.

अमित और उसका पालतू पिटबुल 'ब्राउनी' अमित और उसका पालतू पिटबुल 'ब्राउनी'
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • पिटबुल को अडॉप्ट करने के आ रहे हैं रिक्वेस्ट
  • अमित बोला- मैं खुद वापस ले आऊंगा, लेकिन...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 80 वर्षीय महिला के ऊपर हमला करके उनकी जान लेने वाली पिटबुल 'ब्राउनी' को अडॉप्ट करने के लिए कई डॉग लवर सामने आने लगे हैं. इस बीच जान गंवानी वाली महिला के बेटे अमित त्रिपाठी ने भी कहा कि अगर नगर निगम और मोहल्ले के लोग इजाजत देंगे तो वह खुद ही 'ब्राउनी' को वापस ले आएंगे.

Advertisement

पिटबुल 'ब्राउनी' के मालिक अमित के मुताबिक, कई लोगों ने उन्हें मेल किया है और उनके डॉग को अडॉप्ट करने की बात कही है. लखनऊ के ही महानगर के रहने वाले सुमित ने बताया कि उनके पास डॉग है और जिस तरीके से पिटबुल डॉग को निगेटिव दिखाया गया है, वह गलत है. कोई भी डॉग गलत नहीं करता है, परिस्थितियां अलग-अलग होती हैं.

महानगर के रहने वाले सुमित ने बताया, मैं खुद इस पिटबुल डॉग को गोद लेना चाहता हूं. इसके लिए मैंने अमित से संपर्क किया है. सुमित का मानना है कि वह पिटबुल डॉग को अपने साथ रख सकते हैं, जिसके लिए अमित से बातचीत कर रहे हैं. फिलहाल पिटबुल 'ब्राउनी' को नगर निगम ने जब्त किया है और 14 दिन के लिए स्पेशल केज में रखा है.

इस बीच पिटबुल 'ब्राउनी' के मालिक अमित ने कहा कि अगर मोहल्ले के लोग और नगर निगम परमिशन देगा तो वह खुद डॉग को वापस रख लेंगे. अमित का मानना है कि किन परिस्थितियों में मौत हुई है? वह अलग है, अगर मोहल्ला और नगर निगम मान जाएगा तो वह खुद रख लेंगे नहीं तो वे किसी को अडॉप्ट करवा देंगे.

Advertisement

मां की मौत पर पिटबुल 'ब्राउनी' के मालिक अमित ने कहा कि परिस्थितियों के हिसाब से डॉग के द्वारा मौत हुई है, जानबूझकर नहीं. गौरतलब है कि बीते मंगलवार को बंगाली टोला इलाके में 80 वर्षीय सुशीला पर उनके पालतू पिटबुल 'ब्राउनी' ने हमला कर दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी. कुछ पड़ोसियों ने मौत को लाइव देखा था.

पड़ोसियों के मुताबिक, सुशीला पर हमला करने के बाद पिटबुल उनको नोंच रहा था. जैसे ही मौत की खबर आई तो नगर निगम हरकत में आया और उसने पिटबुल को जब्त कर लिया था. इसके बाद उसे एक स्पेशल केज में 14 दिन तक के लिए रखा गया है. उसके बिहेवियर की जांच करने के लिए चार सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement