
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग तरह की रणनीति अपना रही हैं. मुख्य विपक्षी दल, समाजवादी पार्टी ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग रिलीज किया है. इस गाने का टाइटिल सुख-दुख में साथ निभाएंगे है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस गाने को लॉन्च किया है.
गाने में सपा ने दावा किया है कि हर मुश्किलों में जनता का साथ मिल-जुलकर निभाएंगे. सपा अध्यक्ष ने भी इसे शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि सुख-दुख में साथ निभाया है, सुख-दुख में साथ निभाएंगे. गाने में लॉकडाउन, कोरोना काल की अव्यवस्था और सरकारी बदहाली की तस्वीरें लगाई गई हैं. सीएम योगी पर भी गाने में तंज कसा गया है.
कोरोना काल में अंतिम संस्कार, नदियों में तैरती लाशों की तस्वीरें भी इस गाने में साझा की गई हैं. गाने के बोल में जमकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सत्तारूढ़ सरकार पर निशाना साधा गया है. सीएम योगी को गाने में अवसरवादी बताया गया है, साथ ही अखिलेश यादव को गरीबों का मसीहा बताया गया है.
अखिलेश सरकार के दौरान किए गए कामों का जिक्र भी तस्वीरों के जरिए गाने में किया गया है. ऑक्सीजन संकट पर गाने में निशाना साधा गया है. तस्वीरों में ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ते लोगों का जिक्र किया गया है.
सपा ने अपने थीम सॉन्ग में अखिलेश यादव को हीरो दिखाया है. अलग-अलग शहरों में निकाली गई साइकिल यात्राओं की झलकियां भी गाने में दिखाई गई हैं. सपा ने अपने थीम सॉन्ग के जरिए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि इन आरोपों का जवाब बीजेपी, अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च करके देती है या नहीं.
मुलरीधारी कृष्ण पर भी वीडियो हो चुका है लॉन्च
अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी बीजेपी के हिंदुत्व को अपने हिंदुत्व से जवाब दे चुकी है. इससे पहले सोशल मीडिया पर सपा के एक कैंपेन सॉन्ग में स्पष्ट तौर पर बोला गया था कि मुरलीधारी कृष्ण बदलकर वेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं. इसे लेकर यह गया जा रहा था कि राम पर राजनीति के बीच कृष्ण पर राजनीति को आजमाने की कोशिश सपा कर रही है.
यूपी में शुरू हो चुका है 'खेला होई' मिशन
सपा यूपी में बंगाल की तर्ज पर खेला होबे की तरह 'खेला होई' स्लोगन लेकर आई है. यूपी के हर इलाके में सपा कार्यकर्ता खेला होई का नारा लगा रहे हैं. काशी से लेकर कानपुर तक सपा कार्यकर्ताओं ने खेला होई का स्लोगन लिखना और दोहराना शुरू कर दिया है. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सपा आई तो खेला होई. अब देखने वाली बात ये है कि बीजेपी किस तरह से सपा के क्रिएटिव कैंपेनिंग का जवाब देती है.