Advertisement

लखनऊ शूटआउट: योगी के बाद विवेक तिवारी की पत्नी से अखिलेश भी मिले

लखनऊ में हुआ ये शूटआउट लगातार बड़ा रूप लेता जा रहा है. इस मामले पर लगातार राजनीति भी तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां लगातार राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही हैं.

विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी (फाइल फोटो, Getty) विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी (फाइल फोटो, Getty)
मोहित ग्रोवर/नीलांशु शुक्ला
  • लखनऊ,
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते शुक्रवार हुए शूटआउट पर विवाद जारी है. सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मारे गए एपल मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी से मुलाकात की. अब SIT के चीफ भी उनके घर मुलाकात करने पहुंचे.

सोमवार की सुबह कल्पना और विवेक का साला विष्णु सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. रविवार को ही उन्होंने कल्पना तिवारी से फोन पर बात की थी. UP CM ने उनसे बात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया था.

Advertisement

योगी ने पूछा था- बहन बताइए कहां आना है

कल्पना ने योगी से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे फोन किया और पूछा कि बहन बताइए मुझे कहां आना है. मैं आ रहा हूं आपके घर.  इस पर मैंने कहा कि मेरा घर बहुत छोटा है. मैं खुद आपसे मिलने आ जाऊंगी. इस पर मुझे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जी सम्मानपूर्वक ले गए. योगी जी ने मुलाकात में कहा कि जो हुआ, उसके लिए हम शर्मिंदा हैं. उसकी कोई क्षतिपूर्ति नहीं कर सकता. कल्पना ने कहा कि मुख्यमंत्री से आज मिलने के बाद कुछ ढांढस बंधा कि जो जिम्मेदारियां मेरे पति मेरे ऊपर छोड़ कर गए हैं, शायद मैं उन्हें पूरा कर पाउंगी. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री की आभारी हूं.

थोड़ी देर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी विवेक तिवारी के परिवार से मिले. कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी आज पीड़ित परिवार से मिलने वाला है.

Advertisement

SIT के चीफ और IG लखनऊ  सुरजीत पांडे भी स्व. विवेक तिवारी के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कल्पना तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें 25 लाख रुपये का मुआवजा, दोनों बेटी और विवेक की मां के लिए 5-5 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट देने का फैसला किया है. इसके अलावा राज्य सरकार परिवार के लिए आवास की भी व्यवस्था करेगी.

(मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला विवेक तिवारी का परिवार, फोटो - शिवेंद्र श्रीवास्तव, aajtak.in)

बता दें कि योगी से पहले राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री कल्पना तिवारी से मुलाकात कर चुके हैं. योगी ने फोन पर उन्हें कहा था कि डिप्टी सीएम के जरिए वह किसी भी तरह की मदद मांग सकती हैं.

राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने इस घटना पर कहा कि ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.

रविवार को डिप्टी CM से मुलाकात के बाद ही कल्पना तिवारी ने इस मामले की जांच CBI को सौंपने से इनकार कर दिया था. वह चाहती हैं कि SIT ही इसकी जांच करे. गौरतलब है कि FIR को लेकर उठे सवालों के बाद अब पुलिस ने मृतक विवेक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement

इससे पहले पुलिस ने घटना के वक्त विवेक के साथ कार में मौजूद उनकी सहकर्मी सना के नाम से एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें बहुत ही होशियारी के साथ यह साबित करने की कोशिश की गई थी कि पुलिस ने विवेक पर गोली ही नहीं चलाई.

रविवार को हुआ था अंतिम संस्कार

इस एफआईआर पर बवाल के बीच रविवार को विवेक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी से मुलाकात की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर उनसे बात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया, जिसके बाद रविवार को ही पुलिस ने कल्पना की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की.

बता दें कि यह घटना बीते शुक्रवार (28 सितंबर, 2018) देर रात की है. यूपी पुलिस की गोली लगने से विवेक की तिवारी की मौत होने का आरोप है, जिसे लेकर दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया है. हालांकि, आरोपी का दावा है कि विवेक ने उसके ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की और आत्मरक्षा में उसे फायर करनी पड़ी. दोनों पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया है, साथ ही दोनों को नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement