Advertisement

यूनिवर्सिटी में लैब असिस्टेंट रह चुका है संदिग्ध आतंकी मिनहाज, पिता की कार पर चिपका मिला पास

यूपी एटीएस द्वारा अलकायदा कनेक्शन में मिनहाज का इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से कनेक्शन भी सामने आया है. दरअसल, मिनहाज के पिता की एक कार पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का पास लगा मिला था.

लखनऊ से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी लखनऊ से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी
अरविंद ओझा
  • लखनऊ,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:52 AM IST
  • संदिग्ध आतंकी के पिता की कार से मिला पास
  • इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में लैब असिस्टेंट रहा है मिनहाज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से रविवार को यूपी एटीएस (UP ATS) ने दो संदिग्ध आतंकवादियों (Two Terrorists) को गिरफ्तार किया. काकोरी से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकवादियों को लेकर एटीएस का दावा है कि दोनों अलकायदा समर्थित आतंकी संगठन अंसार गजवतुल हिंद से हैं और दोनों के घर से ही बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है. दोनों संदिग्ध आतंकियों का नाम मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन है.

Advertisement

यूपी एटीएस की ओर से अलकायदा कनेक्शन में मिनहाज का इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से कनेक्शन भी सामने आया है. दरअसल, मिनहाज के पिता की एक कार पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का पास लगा मिला था. जानकारी में सामने आया है कि पकड़े गए मिनहाज के पिता सिराज की कार पर लगा पास मिनहाज को इश्यू किया गया था. दरसअल, अगस्त 2013 से जनवरी 2016 के बीच मिनहाज इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था. 31 जनवरी 2016 को मिनहाज ने लैब असिस्टेंट की नौकरी छोड़ दी थी.

वहीं, इस मामले में अब संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ करने के लिए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम अगले दो दिन में लखनऊ जाएगी. टीम पकड़े गए अल-कायदा के आतंकियों से पूछताछ करेगी. बता दें कि स्पेशल सेल ने साल 2015 में पूरे भारत में एक्यूआईएस मॉड्यूल का खुलासा कर करीब 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें कुछ आतंकी यूपी के भी थे. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, अल-कायदा का मौजूदा एक प्रमुख आतंकी उमर हलमंडी भी यूपी के संभल का रहने वाला बताया जा रहा है. दरअसल, उमर हलमंडी का असली नाम सैयद अख्तर है.

Advertisement

सैयद अख्तर जिसने अपना नाम अब उमर हलमंडी रख लिया है, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मामले में वॉन्टेड भी है. यही सैयद अख्तर उर्फ उमर हलमंडी और संभल का ही रहने वाला एक दूसरा आतंकी मोहम्मद शर्जील उस्मान भी वॉन्टेड है. वहीं, अल कायदा के एक्यूआईएस का यूपी का संभल गढ़ माना जाता है. पहले भी अल-कायदा का एक प्रमुख आतंकी सना उल हक उर्फ असीम उमर संभल का ही रहने वाला था, जोकि  23 सितंबर 2019 को अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था.

मिनहाज के माता-पिता और पत्नी भी हिरासत में
यूपी एटीएस ने संदिग्ध आतंकी मिनहाज के पिता सिराज, मां और पत्नी को भी हिरासत में लिया है. तीनों को हिरासत में लेकर यूपी एटीएस की टीम मुख्यालय रवाना हुई है. एटीएस की टीम मिनहाज के तीन बैग लेकर गई है. बरामद सामान में मिनहाज के कपड़े और सूटकेस शामिल हैं.

एडीजी का दावा- धमाके की रच रहे थे साजिश
यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस ने जिन दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है, उसमें मिनहाज अहमद लखनऊ के दुबग्गा का रहने वाला है, जबकि मसीरुद्दीन मड़ियांव का रहने वाला है. मिनहाज के घर से आईईडी भी बरामद की गई है, जिसे निष्क्रिय किया गया. उन्होंने दावा किया दोनों संदिग्ध आतंकी उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त से पहले मॉड्यूल के मुखिया उमर हलमंडी के निर्देश पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करने की साजिश रच रहे थे. दोनों अन्य साथियों की मदद से विभिन्न शहरों में विस्फोट या मानव बम आदि द्वारा आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement