Advertisement

यूपी में मुख्य मार्गों से हटाए जाएंगे ई-रिक्शा, शासन ने सभी जिलों को भेजा पत्र

उत्तर प्रदेश में अब मुख्य मार्गों से ई-रिक्शा हटा दिए जाएंगे. इसको लेकर शासन ने सभी जिलों के डीएम को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. शासन की ओर से एक पत्र भी भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि मुख्य मार्गों से ई-रिक्शा हटाने के लिए तैयारियां कर लें, क्योंकि ई रिक्शा हादसों की वजह बन रहे हैं.

यूपी में मुख्य मार्गों से हटेंगे ई-रिक्शा. (Representational image) यूपी में मुख्य मार्गों से हटेंगे ई-रिक्शा. (Representational image)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्य मार्गों से ई-रिक्शा हटाए जाएंगे. इसको लेकर शासन ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजा है. इस पत्र में कहा गया है कि जाम की समस्या दूर करना सबसे महत्वपूर्ण है. इसके लिए शहरों के मुख्य मार्गों से ई-रिक्शा हटाया जाना बेहद जरूरी है.

शासन की ओर से जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ई-रिक्शा हादसों की वजह बन रहे हैं. इस वजह से ई रिक्शा अब मुख्य मार्गों से हटाए जाएंगे. इसके लिए प्रमुख सचिव परिवहन व आयुक्त ने दिशा-निर्देश दिए हैं.

Advertisement

जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा गया है कि ई-रिक्शा हटाने से पहले फीडर रोड तय किए जाएंगे. लिंक मार्गों से ई-रिक्शा मुख्यालय तक आएंगे.

प्रमुख सचिव परिवहन ने जारी किए दिशा-निर्देश

प्रमुख सचिव परिवहन व आयुक्त एल वेंकटेश्वर लू की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि परिवहन, पुलिस, यातायात, नगर निगम व जिला प्रशासन की टीम संबंधित जिले में सर्वे करे. संयुक्त सर्वे करने के बाद ई-रिक्शा के लिए फीडर रूट का निर्धारण किया जाए. इसी के साथ जिला सड़क सुरक्षा समितियों की हर महीने होने वाली बैठक में इसकी समीक्षा भी की जानी चाहिए.

परिवहन आयुक्त ने मुख्य मार्गों से ई-रिक्शा हटाने के साथ ही फीडर रूट तय करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया है. मुख्य मार्गों को जोड़ने वाली रोड को फीडर रूट नाम दिया है. इनमें हर रूट पर यात्रियों का लोड फैक्टर तय करते हुए वाहनों की संख्या तय करनी होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement