Advertisement

लखनऊ: दहेज पीड़िता से थाना इंचार्ज ने गाना सुनाकर पूछा- बताओ किस फिल्म का है...

थाना मोहनलालगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला दहेज प्रताड़ना और अपने ऊपर हमले की शिकायत लेकर थाना इंचार्ज दीनानाथ मिश्रा के पास पहुंची थी. पीड़ित महिला का आरोप है थाना इंचार्ज उसे गाना सुनाने लगे और पूछा यह किस फिल्म का गाना है.

 यूपी पुलिस (प्रतीकात्मक-फोटो) यूपी पुलिस (प्रतीकात्मक-फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 23 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST
  • दहेज उत्पीड़न की शिकायत लेकर पहुंची थी महिला
  • उच्चाधिकारियों तक पहुंचा पूरा मामला 
  • कमिश्नर ने डीसीपी को सौंपी जांच 

लखनऊ के थाना मोहनलालगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला दहेज प्रताड़ना और अपने ऊपर हमले की बात को लेकर थाना इंचार्ज के पास पहुंची. वहां उसने थाना इंचार्ज को अपनी शिकायत सुनाना शुरू किया, तो थाना इंचार्ज ने उसकी शिकायत को गंभीरता से लेने के बजाए उसे गाना सुनाना शुरू कर दिया. इसके बाद उससे पूछने लगे, कि पहले बताओ ये गाना किस फिल्म का है. इतना ही नहीं थाना इंचार्ज ने महिला को फिल्मों के नाम याद रखने की नसीहत तक दे डाली. 

Advertisement

थाना मोहनलालगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला दहेज प्रताड़ना और अपने ऊपर हमले की शिकायत लेकर थाना इंचार्ज दीनानाथ मिश्रा के पास पहुंची थी. पीड़ित महिला का आरोप है थाना इंचार्ज उसे गाना सुनाने लगे और पूछा यह किस फिल्म का गाना है.

महिला ने शिकायत दर्ज करने की बात कही और अपने ऊपर चाकू से हमला करने की शिकायत की तो थाना इंचार्ज ने कहा कि अगर किसी को मारना है, तो चीरा लगाकर क्यों मारेगा. पूरा ही चाकू घुसाकर मारेगा. हमें तुम्हारे बारे में सब मालूम है.

हालांकि, पीड़िता ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की बात कही, जिस पर थाना इंचार्ज ने उल्टा पीड़िता को नसीहत देते हुए कहा कि फिल्मों के नाम याद रखा करो और वहां से जाने के लिए कहा. 

जांच के आदेश 

जब इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली गई. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने आरोप लगाया है कि थाने पर उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. साथ ही थाना इंचार्ज द्वारा पीड़िता को गाना सुनाया गया. इस मामले में पीड़िता की शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं, इसके साथ ही गाना गाने के मामले की डीसीपी साउथ को जांच दी गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement