Advertisement

LuLu मॉल में सुंदरकांड का पाठ रद्द, हिंदू समाज पार्टी के 2 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

यूपी के लखनऊ में लुलु मॉल में नमाज को लेकर विवाद मामले में पुलिस सख्ती बरत रही है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने का ऐलान किया था, अब इसे रद्द कर दिया गया है. मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने पहुंचे हिंदू समाज पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

लखनऊ में स्थित लुलु मॉल (Photo: PTI) लखनऊ में स्थित लुलु मॉल (Photo: PTI)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST
  • लुलु मॉल पहुंचे थे हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ता
  • हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी नजरबंद

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लुलु मॉल में अखिल भारत हिंदू महासभा का सुंदरकांड का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है. सुबह से लखनऊ पुलिस ने उनके घर के बाहर डेरा डाल दिया था. शिशिर चतुर्वेदी ने लुलु मॉल में शुक्रवार शाम सुंदरकांड पाठ का ऐलान किया था. पुलिस ने लालबाग में उन्हें उनके आवास पर नजरबंद कर लिया है.

Advertisement

वहीं हिंदू समाज पार्टी के कुछ लोग सुंदरकांड का पाठ करने के लिए लुलु मॉल पहुंचे. पुलिस ने हिंदू समाज पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया है. सुंदरकांड का पाठ करने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि मॉल में नमाज होती है तो फिर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ क्यों नहीं हो सकता है.

बता दें कि लखनऊ में लुलु मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 जुलाई को किया था. यह भारत के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से है, जो लगातार चर्चा में बना हुआ है. लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हो गया था. इस मॉल में हिंदू महासभा ने सुंदरकांड का पाठ करने का ऐलान किया था. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के घर पर पुलिस फोर्स के साथ खुद लुलु मॉल के जीएम समीर वर्मा पहुंचे थे. 

Advertisement

कैसे शुरू हुआ विवाद?

रविवार यानी 10 जुलाई को लुलु मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. इसके बाद मंगलवार यानी 12 जुलाई को एक वीडियो सामने आया, जिसमें लुलु मॉल के कैंपस में कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दिए. इस वीडियो के वायरल होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने कड़ी आपत्ति जताई थी. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा था, 'लुलु मॉल में फर्श पर लोगों ने बैठकर नमाज पढ़ी, इस वीडियो से यह सिद्ध हो गया कि लुलु मॉल में सरकार के आदेशों का उल्लंघन हुआ, क्योंकि सरकार शुरुआत से ही सार्वजनिक स्थानों पर नमाज न पढ़ने की हिदायत दे रही है.'

नमाज को लेकर विवाद बढ़ा तो लुलु मॉल प्रबंधन सामने आया और उसने नमाज पढ़ने वालों पर केस दर्ज करा दिया. इसके बाद शुक्रवार यानी 15 जुलाई को अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने एक और वीडियो जारी करते हुए लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का दावा किया. इस वीडियो के बाद हिंदू महासभा ने सुंदरकांड पाठ करने का ऐलान किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement