Advertisement

लुलु मॉल विवाद: बिना अनुमति के नमाज पढ़ने वाला 5वां आरोपी भी गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने सआदतगंज के रहने वाले मोहम्मद आदिल को गिरफ्तार किया है. बीती 12 जुलाई को लुलु मॉल के अंदर बिना अनुमति के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. लखनऊ के लुलु मॉल में बिना अनुमति के नमाज पढ़ने वाला पांचवा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस हिरासत में आरोपी. पुलिस हिरासत में आरोपी.
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • 12 जुलाई की घटना
  • चार आरोपी पहले ही हो चुके गिरफ्तार

लखनऊ के लुलु मॉल में बिना अनुमति के नमाज पढ़ने वाला पांचवा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है. लखनऊ पुलिस ने सआदतगंज के रहने वाले मोहम्मद आदिल को गिरफ्तार किया है. बीती 12 जुलाई को लुलु मॉल के अंदर बिना अनुमति के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. नमाज पढ़ने को लेकर मॉल प्रशासन ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी.

गौरतलब है कि लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले गिरफ्तार चारों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. चारों ने मॉल में एक साथ जाकर नमाज पढ़ी थी. पकड़े गए चार लड़कों में सीतापुर के रहने वाले दोनों सगे भाई हैं.

ये चार हुए थे गिरफ्तार 
नमाज अदा करने वालों में लखनऊ के इंदिरानगर थाने के खुर्रम नगर का रहने वाला मोहम्मद रेहान, आतिफ खान, मोहम्मद लुकमान और मोहम्मद नोमान हैं. लुकमान और नोमान सगे भाई हैं और दोनों सीतापुर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 153 ए(1) 341, 505 295 ए के तहत मुकदमा रजिस्टर्ड किया गया है.

Advertisement

उद्घाटन के बाद चर्चा में आया मॉल
बता दें कि लखनऊ का लुलु मॉल उद्घाटन के बाद से ही चर्चा में आ गया था. 10 जुलाई को उद्घाटन करने खुद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. बाद में विवाद बढ़ा तो लोग इसके नाम, मालिक का नाम, लुलु का मतलब, ये सभी चीजें गूगल पर सर्च करने लगे. योगी जब उद्घाटन अवसर पर पहुंचे थे तो मॉल के मालिक यूसुफ अली ने खुद ड्राइव कर योगी को घुमाया था.

उद्घाटन के 4 दिन बाद नमाज़ पढ़ने का वीडियो सामने आया. इसके बाद हिंदू संगठनों ने कहा कि मॉल में नमाज़ हुई है, हनुमान चालीसा भी होगा. बताया जा रहा है कि 18 सेकेंड में 9 लोगों ने नमाज़ पढ़ी.

अबू धाबी पहुंचा मामला
लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद का मामला अबू धाबी तक पहुंच गया है. अबू धाबी स्थित मॉल के एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से एक टीम गुरुवार को लुलु मॉल लखनऊ पहुंची. यह टीम पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजेगी.
 

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement