Advertisement

UP: पहले एक साल की बेटी को लगाई फांसी, फिर खुद फंदे पर लटकी मां

महोबा में पति की प्रताड़ना और जुड़वा बेटियां पैदा होने पर ससुरालियों के तानों से परेशान विवाहिता ने अपनी एक की मासूम बच्ची के साथ फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

मौके पर पहुंची महोबा पुलिस मौके पर पहुंची महोबा पुलिस
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या
  • महिला ने जुड़वा बच्चियों को दिया था जन्म

उत्तर प्रदेश के महोबा में पति की प्रताड़ना और जुड़वा बेटियां पैदा होने पर ससुरालियों के तानों से परेशान विवाहिता ने अपनी एक साल की मासूम बच्ची के साथ फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. इस दर्दनाक हादसे के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया तो वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

दिल दहला देने वाली यह घटना अजनर थाना क्षेत्र के महुआ बांध गांव की है. एक विवाहिता ने अपनी 1 साल की मासूम बच्ची के साथ फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. बताया जाता है कि अजनर थाना क्षेत्र के स्यावन गांव में रहने वाले मनीराम राजपूत ने अपनी पुत्री रीता का विवाह 3 साल पहले महुआ बांध गांव निवासी महेंद्र राजपूत के साथ किया था.

Advertisement

शादी के बाद से ही पति महेंद्र, रीता को शराब पीकर मारता-पीटता तो वही अन्य ससुराली जन भी उसे आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर प्रताड़ित करते रहते. हद तो तब हो गई जब एक साल पहले रीता ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया. इसके बाद से पति की प्रताड़ना बढ़ती चली गई. 

रीता ने जुड़वा बच्चियों आशी और राशि के पैदा होने के बाद से सब कुछ ठीक होने की उम्मीद लगा रखी थी, लेकिन पति और ससुराली जन दो बेटियां पैदा होने को लेकर उसे आये दिन ताना देते और पति शराब पीकर उसके साथ अक्सर मारपीट करता. वही नंद भी उसे ताने देकर अपमानित करती. हताश होकर रीता ने खौफनाक कदम उठा डाला.

जब दादा दादी के साथ एक बच्ची राशि रिश्तेदारों के यहां गई थी, तभी रीता ने सूने घर में फांसी के फंदे से लटक कर दूसरी बच्ची के साथ अपनी जान दे दी. मृतका ने पहले अपनी एक साल की पुत्री आशी को पंखे में फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया और खुद भी दूसरे पंखे से लटक कर मौत की नींद सो गई.

Advertisement

जब परिवार के लोगों ने यह मंजर देखा तो सभी के होश उड़ गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतार कर पंचनामा भरते हुए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस पूरे मामले को लेकर मायके पक्ष ने पति और ससुरालियों पर प्रताड़ित करने और दो पुत्रियां पैदा होने पर ताने मारने जैसा गंभीर आरोप लगाया है .

वहीं इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक आर.के. गौतम ने बताया कि मां-पुत्री के आत्महत्या करने के मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement