Advertisement

UP: विधानसभा के बाहर शख्स ने किया आत्मदाह का प्रयास, धक्का-मुक्की में स्कूटी जलकर हुई खाक

लखनऊ विधानसभा के बाहर जितेंद्र पाठक नाम के शख्स ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की. वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया.

विधानसभा के बाहर आत्मदाह का प्रयास विधानसभा के बाहर आत्मदाह का प्रयास
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST
  • विधानसभा के बाहर आत्मदाह का प्रयास
  • वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने शख्स को बचाया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के बाहर आज एक शख्स ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उस शख्स कोबचा लिया और धक्का-मुक्की के बीच युवक की स्कूटी में आग लग गई. 

लखनऊ विधानसभा के बाहर जितेंद्र पाठक नाम के शख्स ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की. वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया. हालांकि धक्का-मुक्की में युवक की स्कूटी में आग लग गई. आग की चपेट में आने से स्कूटी धू-धू कर जलकर खाक हो गई. इस पूरी घटना के बाद पुलिस उस शख्स को लेकर लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली गई, वहां उससे इस घटना को लेकर पूछताछ की. 

Advertisement

लखनऊ का ही रहने वाला है शख्स

पुलिस को जांच में पता चला कि व्यक्ति लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी का रहने वाला है. इस मामले में हजरतगंज के एसएचओ रामबाबू शुक्ला ने बताया कि गोल्फ सिटी का रहने वाला सुशांत कोर्ट द्वारा दिए गए अपनी लड़की के आदेश से खुश नहीं था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. जानकारी के मुताबिक, शख्स की बेटी के साथ पहले दुष्कर्म किया गया था, जिसके बाद मामला न्यायालय में गया. कोर्ट ने लड़की को मां बाप को सुपुर्द नहीं किया बल्कि उसे अनाथालय में रहने के लिए आदेश किया, जिसके बाद से आत्मदाह करने वाला शख्स इस फैसले से नाखुश था और आज उसने लखनऊ के विधानसभा के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की.

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पाया आग पर काबू

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपने मां-बाप के साथ नहीं रहना चाहती है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने शख्स को आत्मदाह करने से बचा लिया है, साथ ही साथ घटनास्थल पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया, जिसने आग पर काबू पा लिया. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement