Advertisement

शाहजहांपुर: सांप के साथ वीडियो बना रहा था शख्स, काटने के बाद खुद ही करने लगा इलाज और फिर...

घटना थाना जैतीपुर क्षेत्र के मरुआ झाला गांव की है. बताया जा रहा है कि गांव में एक व्यक्ति के घर में सांप निकलने की सूचना पर पूर्व प्रधान देवेंद्र मिश्रा उसके घर पहुंचा और सांप को पकड़ लिया.

सांप ने युवक को डसा (Demo Pic) सांप ने युवक को डसा (Demo Pic)
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

यूपी के शाहजहांपुर में एक व्यक्ति को सांप से खेलना भारी पड़ गया. यूं तो व्यक्ति सांप को पकड़ने में माहिर था, लेकिन उसने जिस सांप को पकड़ा था, उसी ने पकड़ ढीली होने के बाद उसको डस लिया और व्यक्ति की मौत हो गई. सांप पकड़ने के दौरान उसका वीडियो किसी ने बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, घटना थाना जैतीपुर क्षेत्र के मरुआ झाला गांव की है. बताया जा रहा है कि गांव में एक व्यक्ति के घर में सांप निकलने की सूचना पर पूर्व प्रधान देवेंद्र मिश्रा उसके घर पहुंचा और सांप को पकड़ लिया. 

Advertisement

200 सांप पकड़ चुका था मृतक

करीब डेढ़ घंटे तक वह सांप से खेलता रहा. इसी दौरान लोगों ने उनका वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल कर दिया. इस बीच जैसे ही उसकी पकड़ ढीली हुई, तभी सांप ने उसको डस लिया. दो दिन तक देसी इलाज करने के बाद शनिवार को सुबह उसकी मौत हो गई. बताया गया है कि 45 वर्षीय देवेंद्र सांप को पकड़ने में माहिर था. गांव के आसपास कहीं भी सांप निकलने की जानकारी होती थी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ देता था. बताया गया है कि वह करीब 200 सांप पकड़ चुका था.

सांप की पहले ही हो गई थी मौत

18 अगस्त को गांव के रविंद्र के यहां जब सांप निकला तो उसे पकड़ने के बाद देवेंद्र  सांप को गांव में घुमाने लगा. इस दौरान सांप ने उसको डस लिया और भागने लगा. जिसके बाद उसने दोबारा उस सांप को पकड़कर एक बर्तन से ढक दिया. हालांकि बर्तन के नीचे दबे सांप की मौत हो गई. देवेंद्र ने घर जाकर देसी पद्धति से अपना इलाज किया. लेकिन 2 दिन इलाज करने के बाद शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement