Advertisement

यूपी के वाराणसी में दुर्घटनाग्रस्त हुई जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की कार, बाल-बाल बचे

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की कार वाराणसी में राजघाट पुल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में मनोज सिन्हा या किसी भी कार सवार को चोट नहीं आई है.

जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा (फाइल फोटो) जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा (फाइल फोटो)
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST
  • सड़क पर लगे लोहे के पिलर से टकराई
  • दूसरे वाहन से गंतव्य को रवाना हुए एलजी

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा की कार का शुक्रवार को एक्सिडेंट हो गया. इस हादसे में मनोज सिन्हा या गाड़ी में सवार किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की चोट नहीं आई है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की गाड़ी का यूपी के वाराणसी में एक्सिडेंट हुआ. हादसा राजघाट पुल के करीब हुआ.

जानकारी के मुताबिक, मनोज सिन्हा की कार राजघाट पुल के करीब हादसे का शिकार हो गई. अधिकारियों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की कार राजघाट पुल के करीब सड़क पर लगाए गए लोहे के पिलर से टकरा गई. लोहे के पिलर से टकराने के बाद जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा की कार पंक्चर हो गई.

Advertisement
राजघाट पुल के करीब हुआ हादसा

बताया जाता है कि मनोज सिन्हा या कार में कार में सवार किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की चोट नहीं आई है. कार के हादसे का शिकार होने के बाद मनोज सिन्हा अपने गंतव्य के लिए एक दूसरे वाहन से रवाना हो गए. जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा इन दिनों उत्तर प्रदेश के आधिकारिक दौरे पर हैं, जहां विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं.

बता दें कि मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर में हुई महत्वपूर्ण बैठकों के बाद चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के आधिकारिक दौरे पर हैं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे मनोज सिन्हा वाराणसी के समीप स्थित गाजीपुर जिले के मूल निवासी हैं. वे गाजीपुर से लोकसभा के सदस्य भी रहे हैं. हालांकि, 2019 के चुनाव में उन्हें अफजाल अंसारी ने हरा दिया था. बाद में मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने सौंप दी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement