Advertisement

UP: बांदा में ऑटो-इनोवा के बीच टक्कर, 6 लोगों की मौत, कई घायल

यूपी के बांदा में ऑटो और इनोवा कार के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. 5 लोगों की मौत तो मौके पर ही हो गई. शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका.

बांदा में भीषण सड़क हादसा बांदा में भीषण सड़क हादसा
aajtak.in
  • बांदा,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक एसयूवी गाड़ी और ऑटो के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बांदा के गिरवां बस स्टैंड के पास शुक्रवार शाम को ऑटो और इनोवा के बीच ये टक्कर हुई, जिसमें ऑटो में सवार आधा दर्जन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

मृतकों में सात और 10 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए.

गाड़ियों में ही मृतकों के शव फंसे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है. अधिकारियों के अनुसार, इनोवा और ऑटो के बीच आमने-सामने सीधी टक्कर हुई थी.

इस हादसे के बाद कई यात्रियों के शव ऑटो के मलबे में फंसे हुए हैं. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया. मृतकों की शिनाख्त की जा रही और घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

इस बारे में जिले के एसपी अभिनंदन ने बताया कि ऑटो नरैनी की तरफ से आ रहा था, जबकि इनोवा गाड़ी बांदा से नरैनी की तरफ जा रही थी. तेज रफ्तार इनोवा ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसके बाद ऑटो पलट गई और इनोवा पानी से भरे गड्ढे में गिर गई.

Advertisement

उन्होंने कहा, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. 

एसपी ने यह भी बताया कि इनोवा गाड़ी चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई. इनोवा चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अभी मृतकों और घायलों के परिजनों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement