Advertisement

चुनावी पोस्टरों में करण-अर्जुन बने राहुल-अखिलेश, सोनिया को भी जगह

इन पोस्टरों पर राहुल और अखिलेश यादव की तस्वीर लगी है और उसे फिल्म करन-अर्जुन के फिल्मी पोस्टर की तरह दिखाया गया है. साथ ही पोस्टर पर लिखा है कि 'मेरे करन-अर्जुन यूपी जीत के आएंगे, विकास वापिस लाएंगे'. पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी नजर आ रही हैं.

'मेरे करन-अर्जुन बीजेपी कांग्रेस को हराएंगे'. 'मेरे करन-अर्जुन बीजेपी कांग्रेस को हराएंगे'.
संदीप कुमार सिंह
  • इलाहाबाद,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के चुनावों के लिए हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच का गठबंधन शुरू से ही चर्चा का विषय रहा है. इस गठबंधन के मुख्य सूत्रधार खुद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी रहे हैं. गठबंधन के बाद से ही दोनों पार्टी के कार्यकर्ता जोश में हैं, इसी बीच इलाहाबाद के कांग्रेस नेता इरशादउल्लाह खां ने शहर में दोनों नेताओं के पोस्टर लगवाएं हैं.

Advertisement

इन पोस्टरों पर राहुल और अखिलेश यादव की तस्वीर लगी है और उसे फिल्म करन-अर्जुन के फिल्मी पोस्टर की तरह दिखाया गया है. साथ ही पोस्टर पर लिखा है कि 'मेरे करन-अर्जुन यूपी जीत के आएंगे, विकास वापिस लाएंगे'. पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी नजर आ रही हैं.

 

वहीं दूसरी ओर गोरखपुर में भी एक इसी प्रकार का पोस्टर चर्चा में है, इस पोस्टर में अखिलेश और राहुल एक साइकिल पर साथ दिखाये गए हैं. पोस्टर में सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, प्रियंका गांधी और डिंपल यादव भी हैं. वहीं पोस्टर पर लिखा है कि 'मेरे करन-अर्जुन बीजेपी कांग्रेस को हराएंगे'.

गौरतलब है कि दोनों पार्टियों में गठबंधन के बाद से ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता जोश में हैं. इससे पहले कई बार डिंपल यादव और प्रियंका गांधी के भी साथ में पोस्टर लगाये जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement