Advertisement

किन्नर को गोद लेना था बच्चा, लेकिन मैरिज सर्टिफिकेट पर अटकी बात, कोर्ट का अहम आदेश आया

Allahabad High Court: एक ट्रांसजेंडर ने पुरुष के साथ 12 साल पहले शादी की थी. इसके बाद उन्होंने बच्चा गोद लेने का निर्णय लिया. गोद लेने की प्रक्रिया में उन्हें बताया गया कि उन्हें मैरिज सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी. जिसके बाद ये मामला कोर्ट पहुंच गया.

इलाहाबाद हाईकोर्ट (File Pic) इलाहाबाद हाईकोर्ट (File Pic)
aajtak.in
  • प्रयागराज,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • 2002 में एक ट्रांसजेंडर ने की थी पुरुष से शादी
  • ऑनलाइन आवेदन के बावजूद नहीं मिला था मैरिज सर्टिफिकेट

एक कपल की याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने कहा कि बच्चा गोद लेने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage Certificate) अनिवार्य नहीं है. कोई भी एकल माता-पिता हिंदू दत्तक और रखरखाव अधिनियम, 1960 के तहत बच्चा गोद ले सकता है.

दरअसल, एक ट्रांसजेंडर ने एक पुरुष के साथ 12 साल पहले शादी की थी. शादी के बाद कपल ने बच्चा गोद लेने का फैसला किया. कपल ने जब बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि उन्हें इसके लिए मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत होगी.

Advertisement

इसके बाद ट्रांसजेंडर और पुरुष कपल ने दिसंबर 2021 में वाराणसी में हिंदू विवाह के उप रजिस्ट्रार से मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया. 

ऑनलाइन आवेदन के बावजूद नहीं मिला मैरिज सर्टिफिकेट

ऑनलाइन आवेदन के बावजूद ट्रांसजेंडर और पुरुष की शादी होने की वजह से रजिस्ट्रेशन और मैरिज सर्टिफिकेट प्राप्त करने में परेशानियां आईं. इसके बाद दंपति ने हाईकोर्ट का रुख किया. 

दंपति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर वाराणसी में हिंदू विवाह के उप रजिस्ट्रार को ऑनलाइन आवेदन पर विचार करके फैसला लेने की मांग. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस डॉक्टर कौशल जयेंद्र ठाकुर और जस्टिस विवेक वर्मा की खंडपीठ ने कहा कि बच्चे को गोद लेने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement