Advertisement

लखीमपुर खीरी: घर से भाग गया था प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने पकड़कर थाने में करा दी शादी

लड़के और लड़की के परिजन लव मैरिज के लिए तैयार नहीं थे. प्रेमी जोड़ा घर से भाग गया, शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा और थाने में बने मंदिर में शादी करा दी. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी में जाति दीवार बन रही थी.

पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी (फोटो-आजतक) पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी (फोटो-आजतक)
अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • पुलिस ने दिल्ली से प्रेमी जोड़े को पकड़ा
  • लखीमपुर खीरी के थाने में कराई शादी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सात दिन से लापता एक प्रेमी जोड़े को पुलिस ने बरामद किया. सिंगाही कस्बे के वार्ड नंबर 12 के रहने वाले पंकज का पड़ोस की रहने वाली अंजली के साथ पिछले कई सालों से प्रेम संबंध था. दोनों के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. जिसके चलते प्रेमी जोड़ा घर से भाग गया. परिजनों ने दोनों के गायब होने की सूचना थाने में दर्ज कराई.  

Advertisement

पुलिस ने दोनों का फोन सर्विलांस पर लिया और लोकेशन दिल्ली मिली. यूपी पुलिस ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी और दबिश देकर होटल से प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया और लखीमपुर लेकर वापस आए. दोनों अलग-अलग जाति के हैं, जिसकी वजह से परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे.  

पुलिस ने दोनों को समझाने का खूब प्रयास किया. लेकिन प्रेमी जोड़ा किसी भी हाल में अलग होने के लिए तैयार नहीं हुआ. फिर पुलिस ने कस्बे के कुछ बुद्धिजीवियों की मदद से थाने में बने मंदिर में दोनों की शादी करवा दी और थाने से ही लड़की को विदा कर ससुराल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि दोनों के परिजनों को भी इस शादी के लिए राजी किया. 

पुलिस का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच अब किसी तरह का कोई मलाल नहीं है. शादी के बाद प्रेमी औ प्रेमिका बेहद खुश हुआ.  

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement