Advertisement

गोरखपुर: शहीद का शव घर पहुंचते ही मां, पत्नी और चाचा हुए बेहोश, आठ महीने पहले हुई थी शादी

पुंछ में राकेट लॉन्चर का गोला फटने से शहीद हुए गोरखपुर के जवान ऋषिकेश चौबे का पार्थिव शरीर देखकर उनकी बेसुध हो गई. 12 दिसंबर 2021 को शहीद ऋषिकेश की शादी आठ माह पहले बिहार के छपरा निवासी ज्योति कुमारी से हुई थी.

शहीद ऋषिकेश चौबे का पार्थिव शरीर गोरखपुर पहुंचा शहीद ऋषिकेश चौबे का पार्थिव शरीर गोरखपुर पहुंचा
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • शहीद जवान के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
  • राकेट लॉन्चर का गोला फटने से शहीद हुए थे ऋषिकेश

श्रीनगर के पुंछ में तैनात गोरखपुर थाना क्षेत्र खोराबार के रहने वाले ऋषिकेश चौबे शहीद हो गए. राकेट लॉन्चर का गोला फटने से बुधवार को उनकी मौत हो हुई. उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर गोरखपुर पहुंचा. जिसे देखकर भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. ऋषिकेश चार साल पहले सेना में भर्ती हुए थे. उनके पिता भी सेना से 2019  में रिटायर हुए हैं.   

Advertisement

ऋषिकेश का पार्थिव शरीर देखकर उनकी मां, पत्नी और चाचा बेहोश हो गए. सभी परिजनों का पार्थिव शरीर को देखकर बुरा हाल हो गया. शहीद ऋषिकेश का परिवार मूल रूप से देवरिया के सोहनपुर क्षेत्र के बनकटा का रहने वाला है. लेकिन 20 साल से गोरखपुर में परिवार रहता है.

राकेट लॉन्चर का गोला फटने से शहीद हुए थे ऋषिकेश

 

घर के लोग उनका पार्थिव शरीर को गांव ले जाना चाहते थे.  लेकिन शाम होने के कारण सभी अधिकारियों ने कहा कि रात हो जाएगी. जिसके कारण दाह संस्कार नहीं हो पाएगा. इसके बाद सेना के अधिकारी और परिजन राजघाट गए. जहां सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 

राकेट लॉन्चर का गोला फटने से शहीद हुए थे ऋषिकेश

 

 

12 दिसंबर 2021 को शहीद ऋषिकेश की शादी आठ माह पहले बिहार के छपरा निवासी ज्योति कुमारी से हुई थी. पति के शहीद होने की खबर सुनते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. उनके अंतिम संस्कार में डीएम कृष्णा कुरणेश, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई सीओ कैंट श्यामदेव मौजूद थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement