Advertisement

नोएडा एक्सप्रेस वे पर चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, सामने आया VIDEO

उत्तर प्रदेश के नोएडा में चलती बस में अचानक आग लग गई. बस परी चौक से नोएडा के रास्ते में थी. जब ये हादसा हुआ, उस समय बस में 18 यात्री सवार थे. गनीमत रही कि सभी यात्री बस में आग लगते ही कूद गए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

नोएडा एक्सप्रेस वे पर बस में लगी आग. (Photo: Video Grab) नोएडा एक्सप्रेस वे पर बस में लगी आग. (Photo: Video Grab)
अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

यूपी के नोएडा में एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में भीषण आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते चंद मिनटों में पूरी बस खाक हो गई. बताया जा रहा है कि बस में 18 लोग सवार थे, सभी ने बस के कूदकर जान बचाई. घटना की जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, थाना एक्सप्रेस वे इलाके में पंचशील अंडर पास के नजदीक बस में आग लग गई. हादसे के वक्त बस में 18 यात्री सवार थे, जिन्होंने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. यह हादसा उस समय हुआ, जब बस परी चौक से नोएडा की तरफ आ रही थी.

यहां देखें Video

मौके पर मौजूद लोगों ने देखा तो तुरंत सूचना दमकल विभाग को दी. खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाना शुरू कर दिया. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस जल चुकी थी.

घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर लगा रहा जाम

बस में आग लगने से एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया. काफी देर तक वाहनों की आवाजाही रुकी रही. दमकल विभाग की गाड़ियों ने जब आग पर काबू पा लिया, इसके बाद ही यातायात शुरू किया गया. बस में आग लगने की जानकारी के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. हालांकि बस में आग कैसे लगी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement