Advertisement

दूध लेने के बहाने घर से निकले मथुरा के 2 बच्चे, सीधे अमिताभ के घर जलसा पहुंचे

वृंदावन के कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुंबई पहुंच कर दोनों बच्चे सीधे अमिताभ बच्चन के घर जलसा पहुंचे. अमिताभ से मिलने में नाकाम रहने के बाद उन्होंने विराट कोहली के घर जाने का इरादा बनाया. लेकिन रात होती देख आखिर में उन्होंने मथुरा लौटने का फैसला किया.

विराट-अमिताभ बच्चन विराट-अमिताभ बच्चन
अनुग्रह मिश्र
  • मथुरा,
  • 15 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

देश में क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स के लिए फैंस की दीवानगी बहुत ज्यादा है और कई मौकों पर इसकी बानगी भी दिखती रहती हैं. लेकिन मथुरा के 2 बच्चों ने अपने पसंदीदा बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और टीम इंडिया के कप्टान विराट कोहली से मिलने के लिए दीवानगी की हद पार कर दी.

दरअसल मथुरा के गौरा नगर में रहने वाले जयदेव श्रोत्रिय के बच्चे भावेश कुमार (14) और अमन (10) मंगलवार को घर से दूध लाने का बहाना बनाकर निकले और सीधे मुंबई अमिताभ के घर जलसा पहुंच गए. दोनों बच्चों ने पहले अपने मोहल्ले से ऑटोरिक्शा लिया और रेलवे स्टेशन पहुंचे. इसके बाद सुबह सवा आठ बजे मुंबई जाने वाली पंजाब मेल पकड़कर अगली सुबह छत्रपति शिवाजी टर्मिनस उतर गए.

Advertisement

वृंदावन के कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुंबई पहुंच कर दोनों बच्चे सीधे अमिताभ बच्चन के घर जलसा पहुंचे. अमिताभ से मिलने में नाकाम रहने के बाद उन्होंने विराट कोहली के घर जाने का इरादा बनाया. लेकिन रात होती देख आखिर में उन्होंने मथुरा लौटने का फैसला किया. अधिकारी ने बताया कि मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने दोनों को पकड़ लिया.

बच्चों की कहानी जानकर जीआरपी ने उनके पिता को फोन कर मुंबई बुलाया और फिर अपने पिता के साथ वे मथुरा लौट आए. इधर दोनों बच्चों के इस तरह गायब हो जाने से घर में हड़कंप मच गया था. हैरान-परेशान परिजनों ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. हालांकि जब तक पुलिस उन तक पहुंच पाती, दोनों बच्चे मुंबई से मथुरा लौट आये थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement