Advertisement

अदालत ने खारिज की मथुरा हिंसा मामले की सीबीआई जांच की याचिका

न्यायमूर्ति श्रीनारायण शुक्ल और न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की खण्ड पीठ ने आजमगढ़ जिला बीजेपी इकाई के प्रवक्ता आई. पी. सिंह की तरफ से दाखिल वह जनहित याचिका खारिज कर दी जिसमें उन्होंने अदालत से मथुरा हिंसा मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया था.

मथुरा में हुई हिंसा में मारे गए थे 29 लोग मथुरा में हुई हिंसा में मारे गए थे 29 लोग
मोनिका शर्मा
  • इलाहाबाद,
  • 14 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:49 AM IST

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ ने मथुरा हिंसा की सीबीआई जांच कराने के आग्रह वाली जनहित याचिका खारिज कर दी है. न्यायमूर्ति श्रीनारायण शुक्ल और न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की खण्ड पीठ ने आजमगढ़ जिला बीजेपी इकाई के प्रवक्ता आई. पी. सिंह की तरफ से दाखिल वह जनहित याचिका खारिज कर दी जिसमें उन्होंने अदालत से मथुरा हिंसा मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया था.

Advertisement

किसी विशेष जांच दल को केस सौंपने की मांग
याची के अधिवक्ता अशोक पांडेय के अनुसार, सिंह ने अदालत से मथुरा हिंसा मामले की सीबीआई या फिर किसी विशेष जांच दल से जांच कराए जाने के साथ ही उस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश देने का आग्रह किया था. यह आग्रह मामले की गंभीरता को देखते हुए किया गया था.

यूपी सरकार की तरफ से जांच आयोग का गठन
प्रदेश सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता बुलबुल गोदियाल ने याचिका को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसकी स्थिरता पर सवाल उठाते हुए इसका विरोध किया. गोदियाल ने अदालत में यह भी तर्क दिया कि पुलिस ने अदालत के आदेश के अनुपालन में मथुरा के जवाहरबाग को कब्जेदारों से खाली कराने की कार्रवाई पूरी की और राज्य सरकार की तरफ से मामले की जांच के लिए एक न्यायिक जांच आयोग का भी गठन किया जा चुका है.

Advertisement

घटनाक्रम में गई थी 29 लोगों की जान
सुनवाई के समय केंद्र सरकार के अधिवक्ता भी मौजूद थे और अदालत ने सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी. गौरतलब है कि दो जून को अदालत के आदेश पर मथुरा के जवाहरबाग को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराने के लिए हुई कार्रवाई में दो पुलिस अधिकारियों सहित 29 लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement