Advertisement

मायावती बोलीं- 3 महीने में बुलंदशहर केस के दोषि‍यों को मिले सजा

मायावती ने बुधवार को कहा, 'अपराधी जानते हैं कि सरकार सख्ती महज दिखावे के लिए करती है. लेकिन इससे उनका कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है.'

बीएसपी सुप्रीमो मायावती बीएसपी सुप्रीमो मायावती
स्‍वपनल सोनल/अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ ,
  • 03 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

यूपी के बुलंदशहर में हुई गैंगरेप की घटना पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने कहा कि सपा सरकार में व्यवस्था इतनी लचर हो गई है कि अपराधियों में कानून का डर और खौफ नहीं बचा है. मायावती ने गैंगरेप मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और दोषियों को तीन महीने में सजा की मांग की है.

Advertisement

मायावती ने बुधवार को कहा, 'अपराधी जानते हैं कि सरकार सख्ती महज दिखावे के लिए करती है. लेकिन इससे उनका कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है. महिलाओं के साथ वैसे तो देशभर में हिंसक घटनाएं होती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में तो अति हो गई है. महिलाओं के साथ घटनाएं सबसे ज्यादा यूपी में हो रही हैं.'

बुलंदशहर के बाद भी हुई घटनाएं
बीएसपी प्रमुख ने कहा कि बुलंदशहर के बाद बरेली, कानपुर और शामली में भी महिलाओं के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. साफ जाहिर है कि प्रशासन मुस्तैद नहीं है.

माया का कहना है कि पुलिस अभी तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इससे साफ जाहिर है कि आरोपियों को उच्च स्तर पर किसी का संरक्षण प्राप्त है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement